
इंग्लैंड के बर्नहैम-ऑन-सी के एक कपल ने अपनी रिश्तेदार की मौत के बाद उसके घर की सफाई की। वहां कई पुराने डिब्बे थे। कपल इन्हें मिडसोमेर नॉर्टम के रीसाइकलिंग सेंटर पर दे आया। सेंटर के कर्मचारी ने जैसे ही डिब्बों को रिसाइकिल करने से पहले चेक किया तो उनमें से एक में 15,000 पाउंड (14 लाख रुपए) का कैश था।
इसके बाद सेंटर के कर्मचारी ने ईमानदारी दिखाते हुए सोमरसेट पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सेंटर के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार का नंबर निकाला और कपल के घर तक पहुंच गई। पूछताछ में कपल ने बताया, यह कैश उसके रिश्तेदार का था, जिसे डिब्बों में ही रुपए जमा करने की आदत थी। कपल की जानकारी संतुष्ट होने के बाद पुलिस ने कैश उन्हें सौंप दिया।
फेसबुक पोस्ट में दी जानकारी
कपल को रुपए लौटाने के बाद पुलिस ने रिसाइकिल सेंटर के कर्मचारी को उसकी ईमारदारी के लिए धन्यवाद दिया। इसकी जानकारी पुलिस ने फेसबुक पोस्ट में दी। पोस्ट में लिखा, कर्मचारी की ईमानदारी के बिना मालिक को अपने रुपयों के बारे में कभी पता नहीं चलता और पुलिस भी असली मालिक तक रुपए नहीं लौटा सकती थी।















