रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात : सास ने बहू को फंसाने के लिए कर दी मासूम की निर्मम हत्या, इस तरह खुला राज़

सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर पुलिस ने दूधमुंही 5 माह बच्ची की हत्याकांड का खुलासा किया है. थाना गागलहेड़ी पुलिस ने मामले में बच्ची की दादी और बुआ को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में बच्ची की दादी सरिता ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. दादी ने बताया कि उसकी और बहू शिवानी की नहीं बनती थी. वह शिवानी को हत्या के झूठे मुकदमे में फंसाना चाहती थी. बच्ची की दादी ने बहू शिवानी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

बता दें कि गांव कुतुबपुर कुसेनी में बीते सोमवार की रात में 5 माह की मासूम इशिका की उस वक्त हत्या कर दी गई, जब वह अपनी मां शिवानी की बगल में सोई हुई थी. सुबह जब शिवानी ने उठ कर देखा तो मासूम इशिका खून से लथपथ पड़ी थी. बच्ची की हत्या से परिवार में कोहराम मच गया.

मंगलवार की सुबह इशिका की दादी सरिता ने ऐसा व्यवहार किया जैसे मां शिवानी ने ही बच्ची की हत्या कर दी हो. उसने पुलिस के सामने शिवानी पर गंभीर आरोप लगाए. शुरुआती जांच में पुलिस के शक की सुई मां शिवानी पर अटकी थी. लेकिन जब पुलिस और फोरेंसिक टीम ने बारीकी से जांच की तो बच्ची के हत्यारों तक पहुंच गई. शिकायत में बच्ची की मां शिवानी ने कहा कि उसके ससुर ने बच्ची की दादी सरिता को ब्लेड लाकर दिया था. उसकी ननद खड़ी होकर देख रही थी और उसकी सास ने बच्ची की हत्या कर दी.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी दादी ने न सिर्फ अपना गुनाह कबूल कर लिया है, बल्कि बच्ची की हत्या करने की वजह भी बताई है. पूछताछ में दादी सरिता ने बताया कि वह कई दिनों से अपनी पोती इशिका की हत्या करने की योजना बना रही थी. पोती की हत्या कर अपनी बहू को झूठे मुकदमे में फंसाना चाहती थी. बुधवार सुबह करीब चार बजे जब उसे लगा कि सब सो रहे हैं तो वह ब्लेड उठाकर शिवानी और इशिका के पास आई और सबसे पहले अपनी पोती का मुंह दबाया. इसके बाद धीरे-धीरे ब्लेड से उसका गला रेत दिया. वह तब तक मुंह दबाए रही, जब तक मासूम इशिका की सांसें नहीं रुक गईं.

एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि बच्ची की हत्या के आरोप में दादी सरिता और बुआ को गिरफ्तार कर कर लिया है. हत्या में सरतिा के साथ उसकी बेटी यानी बच्ची की बुआ भी मौजूद थी. फिलहाल दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.