
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम की चिकित्सा व जनसहायता कमेटी के चेयरमैन ने विभाग अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि विभाग से बिना अनुमति के धड़ल्ले से अवैध स्पा सेंटर चलाए जा रहे हैं। प्रत्येक वार्डो में चोरी छिपके अवैध स्पा सेंटर खोले जा रहे है। विभाग अधिकारियों की लापरवाही के कारण विभाग को लगातार राजस्व का नुकसान हो रहा है। हालाकि अधिकारियों को अवैध स्पा सेंटरों की बेख़ूबी से जानकारी है, लेकिन फिर भी संचालकों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही है, क्योंकि विभाग द्वारा कार्रवाई होने से अधिकारियों को नुकसान हो सकता है। चेयरमैन ने मेयर व स्थाई समिति अध्यक्ष और आयुक्त से अपील करते हुए कहा कि निगम द्वारा जल्द ही अवैध स्पा सेंटर के खिलाफ एक विशेष सर्च अभियान चलाकर जांच की जाए, ताकि अवैध स्पा सेंटरों पर कार्रवाई की जा सकें, साथ ही अधिकारियों की भी जांच की जाए, क्योंकि विभाग अधिकारियों के बिना अनुमति के रिहायशी इलाकों में अवैध स्पा सेंटर खुलना कोई आसान बात नहीं है।
चेयरमैन ने कहा कि नगर निगम की प्रत्येक जोन के अंतर्गत सर्च अभियान चलाया जाए, ताकि सच्चाई सबसे सामने उजागर हो सकें, चेयरमैन ने मेयर, स्थाई समिति अध्यक्ष और आयुक्त से अनुरोध करते हुए कहा कि वे स्वयं और निगम की टीम द्वारा उन इलाकों का निरीक्षण करे, जहां पर नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से अवैध स्पा सेंटर चलाए जा रहे हैं। बता दें कि अभी हाल ही में नगर निगम विभाग द्वारा ने रिहायशी इलाकों में स्पा सेंटर चलाने पर पाबंदी लगाने को लेकर प्रस्ताव पारित कर दिया है। बहुत ही जल्द नीति में संशोधन भी होगा, ताकि रिहायशी इलाकों में चलने वाले स्पा सेंटरों को बंद कराया जाएगा।
चेयरमैन ने कहा कि करोल बाग से लेकर पहाड़गंज, लापजत नगर, राजौरी गार्डन, लक्ष्मी नगर, महिपालपुर, कड़कड़डूमा समेत विभिन्न रिहायशी इलाकों में नियमों के विरूद्ध धड़ल्ले से स्पा सेंटर चलाए रहे हैं। स्पा सेंटर संचालित होने की शिकायतें लगातार मिल रही है। इस विषय को गंभीरता से लेते हुए निगम के अपर अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किया जाए, ताकि अवैध स्पा सेंटर संचालकों पर कार्रवाई की जा सकें, उन्होंने ने कहा कि स्पा सेंटर के नाम पर अवैध गोरखधंधे का कारोबार किया जा रहा है, जिससे रिहायशी इलाकों में स्पा सेंटरों के खुलने माहौल भी खराब हो रहा है। इन स्पा सेंटरों के खुलने से नए युवा बच्चों और बहन बेटियों पर गलत असर पड़ सकता है, जिस कारण आम नागरिक बेहद ही चिंतित है। हम सबका उद्देश्य यह है कि सभी स्पा सेंटर केवल माल और लोकल शापिंग कांप्लेक्स में ही संचालित होने चाहिए, ताकि क्षेत्रवासियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो सके, क्योंकि हम सबको जनता का ख्याल रखना चाहिए,