
झांसी : सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में स्थित सिमरधा डैम में पार्टी करने और रील बनाने पहुंचे दो भाइयों (ममेरे) की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. कई घंटे बाद भी दोनों के शव बरामद नहीं हो सके हैं.
सिमरधा डैम पर साथ गए शिखर ने बताया कि वह दोनों दोस्तों ऋषभ सिजौरिया पुत्र बृजभान सिजौरिया और अभिषेक वर्मा निवासी प्रेमनगर थाना खातीबाबा के साथ रविवार दोपहर सिमरधा डैम पर पार्टी के लिए गया था. लगभग पांच बजे के ऋषभ और अभिषेक डैम के किनारे बनी पट्टी पर बैठे थे. इस दौरान दोनों ने उससे कहा कि वह पानी के बीच पत्थर पर जा रहे हैं. तुम हमारे फोटो और वीडियो बना लेना. उधर पानी गहरा होने की हिदायत देने के बावजूद वे दोनों चले गए. गहराई में जाते ही दोनों डूबने लगे. उन्हें बचाने के लिए मैं पानी में कूद गया, पीछे से वहां मौजूद दो अन्य व्यक्ति भी पानी में कूदे, लेकिन काफी देर तक दोनों का कुछ पता नहीं चला. इसके पुलिस और परिजनों को सूचना दी.
ऋषभ के चाचा रमेश कुमार सिजौरिया ने बताया कि अभिषेक ऋषभ का ममेरा भाई है. ऋषभ ने इसी वर्ष बीटेक किया है. शाम चार बजे ऋषभ घर पर ही मिला था, लेकिन लगभग पांच बजे शिखर ने ऋषभ और अभिषेक के डैम में डूबने की सूचना दी. यहां आकर जानकारी मिली तीनों यहां घूमने के लिए आए थे. ऋषभ और अभिषेक पानी में डूब गए हैं. दोनों के शव अभी तक बरामद नहीं हुए हैं.
सीपरी थाना प्रभारी आनंद सिंह ने बताया कि डायल 112 के द्वारा दो लड़कों के डैम में डूबने की सूचना मिली थी. तत्काल मौके पर पहुंच कर गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान चलाया गया. पानी के बहाव तेज होने के कारण दोनों लड़के बहकर दूर चले गए थे. अभी तक शव नहीं मिले हैं.
डीएम ने जारी की है एडवाइजरी : तेज बारिश के बाद नदियों और बांधों के बढ़े जलस्तर को देखते हुए जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी के मुताबिक लोगों को नदी-नालों और बांधों से दूर रहने की सलाह दी गई है.