रेप नहीं कर पाया तो…बच्ची की हत्या का खुलासा : गांव का ही अधेड़ निकला कातिल, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

फिरोजाबाद: जिले के थाना रजावली क्षेत्र में 10 वर्षीय बच्ची की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. एसओजी, सर्विलांस और थाना रजावली पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी ध्यानपाल उर्फ पप्पू पुत्र राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर मृतका का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है.

एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 27 अगस्त को एक व्यक्ति ने थाना रजावली में तहरीर दी थी कि रोज की तरह वह अपनी बेटी काजल के साथ बकरियां चराने गया था. मोबाइल फोन अपनी बेटी को देकर घर चला गया था. कुछ देर बाद जब बकरियों के पास पहुंचा तो बेटी गायब मिली और फोन भी स्विच ऑफ था. बाद में पुलिस ने तलाशी के दौरान बाजरे के खेत से बच्ची का शव बरामद किया था. पहले अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ, लेकिन शव मिलने के बाद हत्या और पोक्सो एक्ट की धाराओं बढ़ोतरी की.

एसपी सिटी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया गया था. गांव के ही 10-15 लोगों से पूछताछ की गयी. इस दौरान गांव के ही अधेड़ ध्यानपाल उर्फ पप्पू की भूमिका संदिग्ध मिली. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरा मामला उजागर हो गया.

पूछताछ में आरोपी ध्यानपाल उर्फ पप्पू ने बताया कि वह बच्ची को बहला-फुसलाकर बाजरे के खेत में ले गया था. खेत में वह बच्ची के साथ रेप करने की कोशिश के लेकिन सफल नहीं हो पाया. बच्ची ने परिजनों को सच बताने की बात कही तो वह डर गया. इसके बाद रस्सी का फंदा डालकर बच्ची हत्या कर दी और शव को खेत में छुपाकर मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया.

एसपी ने बताया कि इस घटना के लिए गठित पांच पुलिस टीमों ने साक्ष्यों और सुरागरसी के आधार पर आरोपी को एटा-टूंडला रोड पर उत्तमगढ़ी के पास से गिरफ्तार किया है. बरामद मोबाइल फोन आरोपी ने खेत के पास बने घूरे में छुपा रखा था. एसएसपी सौरभ दीक्षित ने घटना का खुलासा करने वाली टीमों को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक