रेलवे भर्ती सेल ने दक्षिण पश्चिम रेलवे, विशाखापट्नम के राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड, मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल और भारतीय तटरक्षक में कई पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इन सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है। साथ ही उम्मीदवार को ध्यान देना होगा कि मांगे गए प्रारुप में ही आवेदन करने पर वह स्वीकार होगा।
इस लेख से भर्तियों के बारे में विस्तार से जानें।
अप्रेंटिस के पदों पर हो रही भर्ती
रेलवे भर्ती सेल ने दक्षिण पश्चिम रेलवे में अप्रेंटिस के 1,000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
इसके लिए 10 दिसंबर से आवेदन शुरू हो गए हैं और 9 जनवरी तक चलेंगे। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास कर चुके उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य है।
इसके साथ ही उनकी आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इसकी अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।#2
मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए यहां करें आवेदन
विशाखापट्टनम के राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है।
इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें कि इसके लिए 29 दिसंबर तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी।
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम ग्रेजुएशन कर चुके लोग आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों की ऊपरी आयु 27 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट है।
अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
भारतीय तटरक्षक में हो रही भर्ती
भारतीय तटरक्षक में सहायक कमांडर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
अगर आप इच्छुक हैं तो 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री प्राप्त कर चुके लोग इस भर्ती के लिए पात्र हैं।
साथ ही उनका जन्म 01, जुलाई 1996 से 30 जून, 2000 के बीच में हुआ हो।
भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।