लंढौरा। रात्रि शीत लहर सर्दी में पेट्रोलिंग कर रहे भारतीय रेलवे के कर्मचारी की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात रेलवे के कर्मचारी नरेंद्र तोमर रात्रि में पेट्रोलिंग कर रहा था। जब वह ट्रक चेक रहा था, तभी उसने देखा कि रेलवे क्रासिंग में लगी प्लेट टूटी हुई है
और सामने से तेज गति से आ रही बैगमपुरा एक्सप्रेस डोसनी स्टेशन के पास पहुंचने वाली है। रेलवे कर्मचारी ने अपना सूझबूझ का परिचय देते हुए सबसे पहले स्टेशन मास्टर को फोन से सूचित किया, जिसके बाद लंढौरा रेलवे स्टेशन से लेकर मुरादाबाद तक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। तेज गति से चलने वाली रेलवे गाड़ी बैगमपुरा एक्सप्रेस को आननफानन में डोसनी स्टेशन पर रोक दिया गया। रेलवे कर्मचारी नरेंद्र तोमर ने अप लाइन 1549 क्रासिंग में टूटी पड़ी प्लेट को करीब एक घंटे में ठीक किया गया। तब तक बैगमपुरा एक्सप्रेस डोसनी स्टेशन पर ही खड़ी रही।
ट्रक ठीक होने के बाद रेलवे विभाग ने चैन की सांस ली। यदि थोड़ी भी चूक हो जाती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
बताते चलें कि कुछ दिनों पूर्व भी रेलवे ट्रैक की जिंग प्लेट टूट गई थी। उस समय भी टूटी प्लेट की सूचना नरेंद्र तोमर ने ही अपने अधिकारियों को दी थी, जिसके बाद नंदा देवी एक्सप्रेस देहरादून से नई दिल्ली को आननफानन में रोका गया था।
खबरें और भी हैं...
सुबह की डांट बनी वजह, घर छोड़ गईं तीनों बच्चियां, पुलिस ने सकुशल किया बरामद
उत्तराखंड, देहरादून
एसओजी को मिली बड़ी कामयाबी, पांच लाख की अवैध शराब बरामद, कार चालक मौके से फरार
उत्तराखंड, देहरादून
मीरजापुर में दहेज की प्रताड़ना से तंग विवाहिता ने खाया जहर, मौत के बाद पति समेत चार पर मुकदमा दर्ज
मीरजापुर, उत्तरप्रदेश, क्राइम















