रेलवे कर्मचारी पर बेटी की नौकरी रेलवे में लगवाने के नाम पर आठ लाख की ठगी का आरोप

अमरावती । आंध्रप्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के सरकारी आवास पर उन्हें जान से मारने की धमकी वाला फोन आया। सूत्रों ने बताया कि कल्याण को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया और कॉल करने वाले ने उनके साथ गाली-गलौज की तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस को इस कॉल के बारे में सूचित कर दिया गया है तथा घटना की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल पता नहीं चल पाया है कि धमकी देने वाला कौन था और कहां से कॉल की गई थी। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।