कोविड-19 एक तरफ हमारे स्वास्थ्य के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है तो दूसरी तरफ अर्थव्यवस्था के लिए. ऐसे समय में कुछ लोग मसीहा के तौर पर मदद के लिए भी सामने आए हैं. ऐसा ही एक शख्स ने न्यू हैम्पशायर में किया. उसने एक रेस्तरां में 16000 डॉलर (करीब12 लाख रुपये) का टिप दे दिया.
न्यू हैम्पशायर के लंदनडेरी में रेस्तरां के मालिक स्ंटबल इन बार एंड ग्रिल ने फेसबुक पर एक बिल शेयर किया. उन्होंने शख्स की उदारता पर उनका धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, स्टंबल इन में एक बहुत ही उदार ग्राहक आया था. हम आपकी उदारता के लिए धन्यवाद देते हैं.
जो रसीद उन्होंने पोस्ट के साथ लगाया उससे पता चलता है कि डिनर करने वाले शख्स ने 16000 डॉलर की टिप छोड़ी है. जबकि उसका बिल 37.93 डॉलर जो कि करीब 2800 रुपये का था. टिप देने वाले शख्स ने अपना नाम गुमनाम ही रखना पसंद किया है.
उन्होंने लिखा, एक शख्स बार में आए. एक बियर और दो चिली चीज डॉग्स का ऑर्डर किए. फिर अचार के चिप्स और एक टकीला का ऑर्डर किए. साढ़ तीन बजे बारटेंडर चेक मांगे. उसने उसे कहा कि इसे एक जगह पर न खर्च करना.