रोक के बावजूद भी बिक रहा चाईनीज मांझा

हरिद्वार। हरिद्वार विकास समिति के अध्यक्ष रवि बाबू शर्मा व पदाधिकारियों ने शहर में प्रशासनिक रोक के बावजूद बिक रहे चाईनीज मांझे की बिक्री पूर्ण रूप से बंद करने की मांग की। पदाधिकारियों ने इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष रवि बाबू शर्मा ने कहा कि रोक के बावजूद गुपचुप तरीके से चाईनीज मांझे की बिक्री की जा रही है।
छोटे बच्चों के लिए यह मांझा बड़ा खतरा बन गया है, जबकि कई बार बच्चों के अलावा बड़े भी इस मांझे की चपेट में आकर गंभीर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।
पंतग का मांझा पक्षियों के लिए भी खतरनाक साबित हो रहा है। उन्होंने अपील कि गुपचुप तरीके से बिक रहे मांझे की रोकथाम के लिए विकास समिति छापेमारी अभियान में अपना सहयोग करना चाहती है।
मांझे की बिक्री की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई होनी
चाहिए। पुलिस के साथ समिति के पदाधिकारी छापेमारी अभियान में अपना सहयोग देना चाहते हैं, क्योंकि दुकानों पर अब भी रोक के बावजूद चाईनीज मांझे की बिक्री की जा रही है। बसंत पंचमी नजदीक होने के चलते दुकानदार मांझे का स्टॉक रख रहे हैं। बाहर से सप्लाई होने वाली मांझे की खेप को तुरंत टीमे बनाकर रोका जाए। जिससे मांझा दुकानों पर बिक्री के लिए उपलब्ध ही ना हो। संदीप कुमार व सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जनपद भर में चाईनीज मांझे के कारण कई लोग घायल हो चुके हैं। चाईनीज मांझा चाकू छुरी जैसा तेज है जिससे लोग, जानवर व पक्षी भी इसकी चपेट में आकर घायल हो रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील कि बच्चों को मांझे से दूर रखें। ज्ञापन सौंपने वालों में विमल शर्मा, आदित्य झा, रजत झा, गौरव भाटिया, राघव मित्तल, हिमांशु शर्मा, अमन गर्ग, मोहित, दीपू, वकील आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें