रोमांस की एक्टिंग करते हुए ऐसी बेकाबू हुईं ये टीवी अभिनेत्रियां, डायरेक्टर भी शरमा गया

टाइम बदल रहा है और बदलते टाइम के साथ में हम बहुत कुछ बदलते हुए भी देख रहे है. ये बदलाव अपने आप में काफी कुछ कहता है टीवी इंडस्ट्री के बारे में. जहाँ पर एक्ट्रेसेज अक्सर शर्मीली किस्म की हुआ करती थी वहाँ पर अब ऐसी नही होगी बल्कि काफी अलग होगी. इन अभिनेत्रियों ने कई बार तो हदे ही पार कर दी थी और इस वजह से अभिनेताओं और डायरेक्टरो को भी शर्म आ जाती है पर ये अपना काम पूरा करने से पीछे कभी भी नही हटती है. तो चलिए फिर आपको उनसे मिलवा भी देते है.

सुरभि ज्योति

टीवी इंडस्ट्री में सुरभि ज्योति का अच्छा खासा नाम है और रूतबा है. सुरभि ज्योति के बारे में कहा जाता है कि हाल ही में वो एक वेब सीरीज में काम कर रही थी और काम करते करते उसमे इस कदर खो गयी कि सुरभि ज्योति बेड सीन में हीरो से लिपटकर असली में आनंद लेने लगी. इस पर शूट बीच में रोकना पडा था.

संजीदा शेख

संजीदा शेख भी टीवी इंडस्ट्री की काफी जानी मानी ऐक्ट्रेस है. हाल ही की बात है जब संजीदा शेख का टॉप नीचे सरक गया था और सब लोग काफी कुछ देख पा रहा थे लेकिन संजीदा अपने बस अपने ही काम में मगन रह रही थी.

निया शर्मा

निया शर्मा ने जमाई राजा सीरियल में रौशनी बहू का रोल प्ले किया था और इसमें उन्होंने कई बार इन्तीमेट सीन्स भी दिए थे जो अपने आप में काफी ज्यादा चौंकाने वाले थे.

तेजस्वी प्रकाश

तेजस्वी प्रकाश ने पहरेदार पिया की सीरियल में 9 साल के बच्चे के साथ रोमांस कर लिया था जिसके चलते उनकी और सीरियल की काफी ज्यादा आलोचना की गयी थी और इसे बंद करने की भी मांग उठी थी, इसके बाद बच्चे को बड़ा करके दिखा दिया गया ताकि विवाद टल जाए.

खबरें और भी हैं...