रोहतक में युवती को बरामद करने आई यूपी पुलिस पर हमला, सेवानिवृत्त थानेदार की हार्ट अटैक से मौत, जांच जारी

रोहतक, 10 अगस्त (हि.स.)। शहर की राजीव नगर कॉलोनी में शनिवार देर रात एक युवती को बरामद करने आई यूपी पुलिस की टीम पर कॉलोनीवासियों ने हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस टीम के दो सदस्य घायल हो गए, जबकि कॉलोनी में रहने वाले सेवानिवृत्त थानेदार तिलकराज की हार्ट अटैक से मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सटीक जानकारी मिल पाएगी।

पुलिस के अनुसार, राजीव कालोनी निवासी प्रियम की सोशल मीडिया पर आगरा निवासी अंजली के साथ जान पहचान हो गई थी और बाद में दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया। प्रियम व अंजली राजीव नगर में रह रहे थे और इस शादी से अंजली के परिजन नाराज थे और उन्होंने इस बारे में फिरोजाबाद थाना में केस भी दर्ज करवा रखा था। शनिवार देर रात करीब बारह बजे यूपी से पुलिस की एक टीम एसआई राकेश के नेतृत्व में राजीव नगर पहुंची और प्रियम के घर का दरवाजा खटखटाया, जिसपर उन्होंने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और पुलिस टीम पर हमला कर दिया, इसी दौरान कालोनी में रहने वाले सेवानिवृत तिलकराज भी बीच-बचाव करवाने लगे, इस दौरान तिलक राज गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इसी बीच सूचना पाकर डीएसपी गुलाब सिंह मौके पर पहुंचे और इस बारे में जांच पड़ताल की। पुलिस ने तिलक राज के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। पुलिस का कहना है कि अभी तिलक राज की मौत को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है।

डीएसपी गुलाब सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में आगामी कारवाई की जाएगी, जबकि पुलिस टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक