नई दिल्ली (ईएमएस)। आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप में भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक अच्छा रहा है और उसने अपनी तीनों मैच जीते हैं। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया , अफगानिस्तान और पाकिस्तान को हराया है। इससे टीम बेहद उत्साहित है पर उसके दो खिलाड़ियें का प्रदर्शन उम्मीद के अनुरुप नहीं रहा है। ये हैं स्पिनर आर अश्विन और शार्दुल ठाकुर। अब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को अगले मुकाबले से पहले इन दोनो को लेकर कोई फैसला करना होगा। ये दोनो ही अतिरिक्त ऑलराउंडर के तौर पर शामिल किये गये हैं। पहले मैच में आर अश्विन को अवसर मिला था पर वह एक 1 विकेट ही निकाल पाए जबकि उन्हें बल्लेबाजी का अवसर नहीं मिला। वहीं दूसरे और तीसरे मुकाबले में शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह मिली।
गेंदबाजी में शार्दुल भी प्रभावित नहीं कर पाये। बल्लेबाजी का उन्हें अवसर नहीं मिला। अंतिम ग्यारह में कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित गेंदबाजी ऑलराउंडर को रखना चाहते थे , जो अवसर मिलने पर बल्लेबाजी भी कर सके।
इसी वजह से कभी अश्विन तो कभी शार्दुल को अवसर मिला। वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में जगह नहीं मिल पार रही जबकि वह शार्दुल से बेहतर गेंदबाज हैं और कठिन हालातों में विकेट लेने में सक्षम हैं। 2019 विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शमी ने हैट्रिक भी लगायी थी।