
दुबई । भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का मानना है कि इंग्लैंड सीरीज की विजेता भारतीय टीम ही है। इस सीरीज के परिणाम को लेकर अभी तक आईसीसी का कोई फैसला नहीं आया है। गत माह समाप्त हुई इस टेस्ट सीरीज का मैनचेस्टर में होने वाला पांचवां और अंतिम मुकाबला कोरोना महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था। भारतीय टीम इस सीरीज में पहले ही 2-1 से आगे चल रही थी। इस मैच के रद्द होने के बाद सीरीज के अंतिम परिणाम को लेकर आईसीसी, बीसीसीआई और ईसीबी मिलकर अंतिम निर्णय लेंगे।
वहीं इस बारे में रोहित का मानना है कि भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज की असल विजेता है हालांकि, अभी फाइनल परिणाम नहीं आया है पर मुझे तो लगता है कि टीम इंडिया इस सीरीज को जीत चुकी है। गौरतलब है कि भारतीय कोच रवि शास्त्री और सपोर्ट स्टाफ के तीन अन्य सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले आखिरी टेस्ट को खेलने से इनकार कर दिया था। इसी वजह से मैच को रद्द करना पड़ा था।