लखनऊ: अमौसी एयरपोर्ट पर पांच तस्करों से 4.09 किलो सोना पकड़ा, इस तरह छुपा कर लाए थे पांच यात्री

लखनऊ (हि.स.)। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डा (अमौसी) पर कस्टम विभाग ने पांच यात्रियों के पास से 4.09 किलो सोना जब्त किया है। इसकी कीमत करीब 2.49 करोड़ बताई जा रही है।

कस्टम कमिश्नर वेद प्रकाश शुक्ला ने बुधवार को बताया कि पांचों तस्कर दुबई से आने वाली उड़ान (उड़ान संख्या एफजेठ-443 और आईएक्स-194) से आये थे। शक होने पर एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात कस्टम अफसरों ने रोककर पूछताछ की। तलाशी के दौरान इन पांचों के पास से 4.09 किलोग्राम सोना जब्त बरामद हुआ। इस सोने के ये लोग अंडरबियर में छिपाकर लाए थे। इन सभी को हिरासत में लेने के बाद जब्त सोने के बारे में पूछताछ की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अमौसी एयरपोर्ट सोने की बरामदगी की यह पहली घटना नहीं है। तीन दिन पहले ही कस्टम ने एक सप्ताह पहले ही दो युवकों के पास से 1.07 करोड़ का सोना बरामद हुआ था जो शारहजहां से लेकर आये थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले