
लखनऊ : राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब आपसी विवाद में पुलिस विभाग में तैनात एक पुलिसकर्मी ने अपने बेटे को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में चली गोली उसके बेटे के पेट में लगी और वह लहूलुहान होकर गिर गया. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही गुडंबा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. इस पूरे मामले में डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. गोली मारने के बाद पुलिसकर्मी मौके से फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं घटना से घरवाले दहशत में हैं.
जानकारी के अनुसार, घटना गुडंबा थाना क्षेत्र की है. यहां कल्याणपुर के विजय कुंज में पुलिस विभाग में तैनात मोहम्मद नईम खान अपने परिवार के साथ रहते हैं बताया जा रहा है. रविवार की रात किसी बात को लेकर उनका उनके बेटे जोहेब खान से विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि हाथापाई होने लगी. इस दौरान मोहम्मद नईम ने अपने बेटे पर गोली चला दी. गोली जोहेब खान के पेट में लगी और वह लहूलुहान होकर गिर गया. घटना से अफरा-तफरी मच गई.
गोली चलने की आवाज से पड़ोसी दौड़े तो मामला देख उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में युवक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है. जहां उसका उपचार चल रहा है. पुलिस इसे धोखाधड़ी में गोली चलने की बात कह रही है. हालांकि स्थानीय निवासियों का कहना है जानबूझकर गोली मारी गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात करने में जुटी हुई है.











