लखनऊ : कर्ज़ का बोझ बना जानलेवा, युवक ने फेसबुक लाइव के बाद की आत्महत्या

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में एक युवक ने कर्ज के बोझ से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान शाहज़ेब शकील के रूप में हुई है, जिसने रिंग रोड स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मारकर जान दे दी।

इस घटना से पहले शाहज़ेब ने फेसबुक लाइव के जरिए अपनी आर्थिक तंगी और मानसिक पीड़ा को दुनिया के सामने रखा। लाइव के दौरान उसने सलमान खान, मुकेश अंबानी सहित कई बड़ी हस्तियों से अपने परिवार की मदद की अपील की थी।

कर्ज़ से टूट चुका था युवक

बताया जा रहा है कि शाहज़ेब करोड़ों रुपये के कर्ज में डूबा हुआ था, जिससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान था। फेसबुक पर उसने खुलकर अपनी लाचारी जताई और कहा कि अब उसके पास कोई रास्ता नहीं बचा।

पुलिस ने शव कब्जे में लिया

घटना की सूचना मिलते ही गुडंबा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है और युवक के सोशल मीडिया पोस्ट की भी पड़ताल हो रही है। यह घटना गुडंबा थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित आनंद टाइल्स के पास की बताई जा रही है।

नोट : अगर आप या आपके जानने वाला कोई व्यक्ति मानसिक तनाव या आत्महत्या जैसे विचारों से जूझ रहा है, तो कृपया मदद लें। किसी नजदीकी परामर्शदाता, मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ या हेल्पलाइन से संपर्क करें। आपकी ज़िंदगी अनमोल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट