लखनऊ : काकोरी में पुरानी रंजिश बनी गोलीकांड की वजह, घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती

गांव में घटना को लेकर आक्रोश, स्थिति सामान

काकोरी।काकोरी कोतवाली क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव में सुबह पुलिस को एक व्यक्ति के गोली लगने की सूचना मिली।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी ने तत्काल घायल को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया जहां डॉक्टरों के द्वारा उपचार किया गया और घायल खतरे से बाहर है।

जानकारी के अनुसार अनिल पुत्र बाबूजान गौतम निवासी मोहिउद्दीनपुर कोतवाली काकोरी में परिवार समेत रहता था।किसी बात को लेकर कल आरोपी सचिन पुत्र हरिराम लोधी से वाद विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों लोग एक दूसरे को जान से मारने पर उतारू हो गए किसी तरह बीच बचाव कर लोगों ने विवाद को टाला।

शनिवार सुबह सचिन ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से अनिल को घर में घुसकर कमर के पास सटाके गोली मार दी।घायल अनिल को ट्रामा सेंटर भेजा गया जहां घायल का उपचार जारी है।परिजनों के अनुसार दोनों के बीच पैसे को लेकर वाद विवाद है जिसकी वजह से सचिन ने गोली मार दी वही नाम न छापने की शर्त पर लोगों ने बताया कि दोनों युवक नशे की आदी हैं और गांजा स्मैक जैसे नशे करते हैं। कुछ वर्ष पहले घायल अनिल हत्या के आरोप में जेल जा चुका है।गोली मारने का सही विवाद क्या है यह तो अब पुलिस विवेचना कर और जो लोग दोषी पाए जाएंगे पुलिस कार्रवाई करेगी प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घायल परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी वहीं आरोपी के पिता ने नाम डबल बैरल बंदूक पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक