लखनऊ : ताबड़तोड़ फायरिंग कर विरोधी पक्ष के युवक को मारी गोली, हमलावरों की तलाश में लगी पुलिस की चार टीमें

डीसीपी पूर्वी सहित कई पुलिस के आलाधिकारी मौके पर

वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार

नामजद रिपोर्ट दर्ज, पुलिस तलाश में जुटी

मटियारी गांव में हुई घटना का मामला

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र स्थित मटियारी गांव में दो पक्षों के बीच कुछ दिनों से चली आ रही दुश्मनी ने शनिवार रात करीब नौ बजे उस समय खूनी रूप अख्तियार कर लिया, जब एक पक्ष के लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर विरोधी पक्ष के युवक 37 वर्षीय पुनीत यादव को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
वारदात की जानकारी मिलते ही डीसीपी पूर्वी शशांक, एडीसीपी पंकज सिंह, एसीपी विभूतिखंड विनय द्विवेदी और इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा सहित कई पुलिस अफसर मौके पर घटनास्थल पर पहुंच गए।

पुलिस को मौके से कारतूस खोखा बरामद हुए हैं। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद असलहा लहराते हुए मौके से भाग निकले। इस मामले घायल पुनीत के भाई ने पड़ोस में रहने वाले विनय यादव और उसके तीन साथियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।

चिनहट क्षेत्र स्थित मटियारी गांव निवासी 37 वर्षीय पुनीत यादव पुत्र सुरेन्द्र पाल यादव शनिवार रात करीब नौ बजे गांव की ही परनामी मंदिर पर बैठे थे कि इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला विनय यादव अपने तीन साथियों के साथ पुनीत के पास पहुंचा। जबतक पुनीत कुछ समझ पाते कि इससे पहले विनय यादव ने साथियों संग मिलकर गोली मार दी। गोली कमर से आर-पार हो गई। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक घायल पुनीत यादव को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि घायल पुनीत यादव के भाई ने पड़ोस में रहने वाले विनय यादव के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें तीन हमलावर अज्ञात हैं। इंस्पेक्टर के मुताबिक प्रथम दृष्टया पुरानी रंजिश का मामला सामने आ रहा है।

हमलावरों की तलाश में लगी पुलिस की चार टीमें,,,

गोली मारने वालों की खोज में पुलिस टीम ने झोंकी पूरी ताकत,,

चिनहट क्षेत्र स्थित मटियारी गांव में गोली लगने से घायल पुनीत यादव के हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने पुलिस की चार टीमें लगाई गई है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने चार टीमों के साथ घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया।
बताया जा रहा है कि पुलिस की टीमें हमलावरों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक