
बुधवार कोचिंग जाने को बोलकर निकली थी घर से, फरार आरोपी की तलाश में दो टीमें लगी
शव पोस्टमार्टम हाउस भेजकर, गहनता से जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
कॉलेज से दोस्त थे दोनों ,पढ़ाई पूरी कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी मृतका
पुलिस विभाग में तैनात भाई को फोन कर आरोपी बोला सुसाइड करने जा रहा हूं
मध्य जोन के थाना महानगर के पेपर मिल कॉलोनी स्थित भीखमपुर की घटना
लखनऊ। राजधानी के हजरतगंज इलाके की रहने वाली 24 वर्षीय छात्रा का शव बुधवार शाम महानगर पेपर मिल कॉलोनी स्थित उसके दोस्त के घर बेड पर पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और गुरुवार परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। हजरतगंज की रहने वाली युवती जो लखनऊ विवि से बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा थी । इसके साथ ही वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती थी। छात्रा के पिता ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 11 बजे बेटी घर से कोचिंग जाने की बात कह कर निकली थी। उसके बाद वह घर नहीं लौटी। महानगर के पेपर मिल कॉलोनी में रहने वाले पवन से उसकी दोस्ती थी। पवन किसी अकादमी में बैडमिंटन कोच है। पिता का आरोप है कि पवन उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ कमरे पर लेकर गया था। जहां आरोपित ने बेटी से दुष्कर्म कर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने उनकी भतीजी को सूचना दी। जब परिजन मौके पर पहुंचे तब उन्होंने छात्रा को मृत पाया। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, इसी बीच आरोपित मौके से भाग निकला। इसके बाद आरोपित ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। छात्रा की चचेरी बहन की निशातगंज में दुकान है। वह पवन को पहचानती थी। चचेरी बहन ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद पवन उसकी दुकान पर पहुंचा और कहने लगा कि छात्रा उस से विवाद कर रही है। गुस्से में छात्रा ने कमरे के बाद दरवाजा भीतर से बंद कर लिया है।
यह सुनकर चचेरी बहन पवन के साथ उसके कमरे पर जाने लगी। आरोप है कि इसी बीच पवन चचेरी बहन को चकमा देकर पहले अपने रूम पर पहुंच गया। जब छात्रा की चचेरी बहन पहुंची तब उसने पवन की गोद में छात्रा को पड़ा पाया। इस दौरान पवन ने बताया कि छात्रा ने उसके घर में फंदा लगा लिया है। जिसके बाद चचेरी बहन ने परिजनों को मामले की सूचना दी । चचेरी बहन ने बताया कि वह छात्रा को केजीएमयू लेकर जाने लगी, इस बीच पवन भी उसके साथ था। जैसी पवन को पता चला कि परिजन केजीएमयू पहुंचने वाले हैं। तभी आरोपी बहानेबाजी करने लगा। इसके बाद आरोपी छात्रा की चचेरी बहन को गच्चा देकर बीच रास्ते से ही भाग निकला। केजीएमयू पहुंचने पर डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने आरोपी से सम्पर्क किया लेकिन उसका मोबाइल बंद जाने लगा। उसके बाद परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस सर्विलांस की मदद से बॉयफ्रेंड की लोकेशन खंगाली जा रही है। हालांकि, पुलिस ने आरोपी के मोबाइल की सीडीआर चेक की। जिसमें पता चला कि आरोपी ने अपने मोबाइल से आखिरी बार भाई को कॉल की थी, उसने बताया कि वह खुदकुशी करने जा रहा है। एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह के अनुसार 30 अप्रैल को शाम साढ़े चार बजे खबर मिली की महिला ने अपने दोस्त के घर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर निरीक्षण किया। परिजनों की तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग आया आरोपी की धर पकड़ के लिए दो टीमों को लगाया गया शव परिजनों को सौंपकर आगे की कार्रवाई की जा रही।