लखनऊ में पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट: सात लोगों की मौत की खबर, सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान

राजधानी लखनऊ में रविवार को एक पटाखा फैक्टरी में अचानक जोरदार विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था कि आसपास का पूरा इलाका दहल उठा। आवाज सुनते ही लोग घरों से बाहर निकल आए और मौके पर जाकर फंसे लोगों को बचाने की कोशिश करने लगे। यह हादसा गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा इलाके में हुआ।

सूचना मिलते ही पुलिस, एंबुलेंस और एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को नज़दीकी अस्पताल भेजा गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, हादसे में करीब सात लोगों की मौत होने की आशंका है, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के भी आदेश दिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक