लखनऊ में बड़ा साइबर फ्रॉड : ED-ATS अधिकारी बन ठगों ने महिला को बनाया शिकार, युवक से भी ठगे लाखों

लखनऊ : साइबर जालसाजों ने ठगी की दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. पहला मामला महानगर थाना क्षेत्र का है. यहां जालसाजों ने खुद को प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) का अधिकारी बताकर एक महिला से 34 लाख रुपये ठग लिए. दूसरे केस में गोमतीनगर निवासी युवक से टेलीग्राम के जरिए मोटे मुनाफे का झांसा देकर 15 लाख रुपये से अधिक की ठगी की गई है. दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

पहला केस

ED-ATS अधिकारी बनकर 34 लाख की ठगी : महानगर सेक्टर-सी निवासी आशा सिंह की तहरीर के मुताबिक बीते 14 दिनों से जालसाज व्हाट्सएप पर फर्जी वारंट और संपत्ति जब्त करने के आदेश भेज डरा-धमकाकर रहे थे. जालसाजों ने खुद को ED और ATS का अधिकारी बताया और कानूनी कार्रवाई से बचाने का हवाला देकर तीन बार में कुल 34 लाख की रकम RTGS के माध्यम से अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करा ली.

दूसरा केस

टेलीग्राम से मुनाफे का लालच देकर 15 लाख रुपये ठगे ; गोमतीनगर के कौशलपुरी कॉलोनी निवासी राहुल कुमार गुप्ता को ठगों ने टेलीग्राम में निवेश से मुनाफे का लालच दिया. ठगों ने राहुल की टेलीग्राम आईडी पर 13 अगस्त को यूजर (@Damayanthi 123456) का मैसेज (लिंक) भेजा था. लिंक पर रजिस्ट्रेशन करने के एवज में राहुल से 7,999 जमा कराए गए और 12 से 13 हजार रुपये मुनाफा मिलने का दावा किया गया.

राहुल के मुताबिक इसके बाद 15 दिनों तक यूपीआई के जरिए अलग-अलग राशि जमा कराई जाती रही. जिसका कथित प्रॉफिट आईडी पर दिखता रहा. जब राहुल ने पैसे निकालने की कोशिश की तो जालसाजों ने बताया कि उनका ‘क्रेडिट स्कोर’ 96 से 100 करने के लिए 8 लाख और जमा करने को कहा. दबाव बनाने पर जब राहुल ने इनकार किया तो जालसाजों ने उन्हें ब्लॉक कर दिया. इसी बीच जालसाज राहुल से कुल 15 लाख 47 हजार 626 रुपये जमा करा चुके थे. साइबर थाना इंस्पेक्टर बृजेश यादव ने बताया कि दोनों पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कॉल डिटेल और बैंक ट्रांजेक्शन के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक