
लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी में बुधवार को CB-CID में तैनात एएसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी का शव उनके पुलिस लाइन स्थित आवास पर मिला. यह घटना आत्महत्या की आशंका जता रही है, जिसने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है. मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची और कमरे से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन, एक डायरी और अन्य निजी वस्तुओं को जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया है. हालांकि अभी तक यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि कोई सुसाइड नोट मिला है या नहीं.
जानकारी के मुताबिक, मुकेश प्रताप सिंह मौजूदा समय में यूपी पुलिस में CB-CID लखनऊ में तैनात हैं और अपने परिवार के साथ पुलिस लाइन में रहते हैं. बुधवार को जब काफी देर मुकेश प्रताप की पत्नी के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को शक हुआ. दरवाजा तोड़ने पर शव पड़ा मिला, जिससे परिजनों के होश उड़ गए.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने आत्महत्या के पीछे की वजह जानने के लिए जांच शुरू कर दी है. यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि क्या यह पारिवारिक तनाव या किसी अन्य कारण से किया गया सुसाइड है.
अपर पुलिस उपायुक्त मध्य ममता रानी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की गहन जांच की जा रही है. फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत एकत्र किए हैं और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.