लखनऊ : सामूहिक दुष्कर्म में फरार दो आरोपित गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक घायल

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में शनिवार को सामूहिक दुष्कर्म की घटना के कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने दो आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली से एक आरोपित घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य आरोपिताें की तलाश में पुलिस की एक टीम जुटी हुई है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण (डीसीपी) साउथ निपुण अग्रवाल ने रविवार काे बताया कि बंथरा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पीड़ित परिवार ने मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें उन्हाेंने बताया कि उनकी छाेटी बेटी अपनी बड़ी बहन के यहां रह रही है। शनिवार दाेपहर काे वह बाजार गई थी। रास्ते में उसे उसका दाेस्त मिल गया ताे वह बातचीत करते हुए बाग की तरफ चली गई। इसी दाैरान वहां रहने वाले ललित, मेराज, छाेटू, बाबू और विशाल पहुंच गये। उन्हाेंने उनके दाेस्त काे मार पीटकर भगा दिया और उनकी किशाेरी बेटी से सामूहिक दुष्कर्म किया। दुष्कर्म की बात किसी काे न बताने की धमकी भी दी। देर शाम को घर पहुंचने के बाद पीड़ित किशोरी ने परिवार से आपबीती बयां की। पीड़ित के पिता ने इस संबंध में सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ घंटे आरोपित मेराज और ललित को धर दबोचा। इनमें ललित पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया है और पैर में गाेली लगने से घायल है। वहीं घटना में फरार अन्य आराेपिताें की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक