लखनऊ : सिपाही ने लगाई फांसी, फरवरी में होनी थी शादी; जब कमरे का दरवाज़ा तोड़कर देखा….

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र स्थित बरहा कॉलोनी में शुक्रवार की देर रात एक सिपाही ने फांसी लगाकर जान दे दी। फरवरी में उसकी शादी थी और अपने साथी विनोद के साथ किराए के कमरे में रहता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

आलमबाग थाना प्रभारी सुभाष चंद्र सरोज ने बताया कि मामले की जानकारी उसके रूम पार्टनर विनोद ने ही पुलिस को दी हैं। शुक्रवार को बालकिशन दिन में अपने कमरे पर था और परिजन उससे लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे। फोन न उठने पर परिजनों ने रूम पार्टनर को जानकारी दी।

थाना प्रभारी ने बताया कि जब रूम पार्टनर ने कमरे पर जाकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज देने पर प्रतिक्रिया न मिलने पर उसने दरवाजा तोड़कर देखा, जहां बालकिशन का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन और कमरे में मौजूद जरूरी सामान कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मकान मालिक राकेश सिंह यह कमरा किराए पर देते और स्वयं अन्य हिस्से में रहते हैं।

पुलिस के अनुसार, बालकिशन पहले गोमतीनगर थाने में तैनात था और 2023 से आलमबाग थाने में ड्यूटी कर रहा था। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों को सूचना देकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ————–

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment