लखनऊ हादसा: तेज रफ्तार SUV ने मारी स्कूली वैन को टक्कर, कई बच्चे घायल

लखनऊ: लखनऊ में शुक्रवार सुबह स्कूली वैन का एक्सीडेंट हो गया है। जिस समय एक्सीडेंट हुआ उस समय वैन में स्कूली बच्चे भी सवार थे। इस भीषण एक्सीडेंट में कई बच्चे घायल हो गए हैं। स्कूली वैन और फॉर्च्यूनर कार में भिड़ंत हुई है। पुलिस का कहना है कि बच्चों को हल्की-फुल्की चोट आई है। बच्चों को जहां हल्की चोट आई है तो वहीं गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। उधर सूचना मिलते ही महानगर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामले में जांच की जा रही है।

दरअसल यह पूरा मामला महानगर थानाक्षेत्र से जुड़ा है। सुबह के समय जब बच्चे स्कूली वैन से स्कूल जा रहे थे, तभी रास्ते में फॉर्च्यूनर कार और स्कूली वैन की भिड़ंत हो गई है। यह भिड़ंत आमने-सामने हुई है। इसमें ना केवल स्कूली बच्चों को चोटें आई है, बल्कि स्कूली वैन भी बुरी तरह से पिचक गई है। हादसे में घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां शुरुआती इलाज किया गया है। बताया जा रहा है कि किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई है। हर किसी के हल्की-फुल्की हो चोट आई है। फिलहाल सभी को वापस घर भेज दिया गया है।

उधर स्कूली वैन और फॉर्च्यूनर कार को भी नुकसान पहुंचा है। महानगर एसएचओ ने बताया कि हादसे के बाद फॉर्च्यूनर कार सवार को पकड़ लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। 2-4 बच्चों को खरोंच वगैरह आ गई थी तो उन्हें डॉक्टर को दिखा दिया गया है। दोनों गाड़ियां आमने-सामने आ गई थी। यह सभी बच्चे माउंट कार्मेल कॉलेज के थे। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है। स्कूली वैन का अगला हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया है। आगे का शीशा भी टूट गया है। जबकि नई फॉर्च्यूनर गाड़ी में भी आगे और पीछे साइड में नुकसान हुआ है।

फॉर्च्यूनर की ठोकर से स्कूल वैन दूसरी दिशा में घूम गई

स्कूली वैन मालिक मान सिंह ने बताया कि सुबह 7 बजे के आसपास नीरा नर्सिंग होम के पास एक्सीडेंट हो गया है। उन्होंने बताया कि ड्राइवर बच्चे लेकर स्कूल जा रही थी, तभी सामने से एक तेज रफ्तार में फॉर्च्यूनर वाला आया और ठोकर मार दी। फॉर्च्यूनर सवार ने साइड से स्कूल वैन पर ठोकर मारी थी, जिससे गाड़ी पूरी घूम गई थी। वहीं, फॉर्च्यूनर सामने लगे खंभे को तोड़ते हुए आगे टंग गई थी। जिस वक्त हादसा हुआ उस समय वैन में 7 बच्चे बैठे थे, लेकिन शुक्र है कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। ड्राइवर और 3-4 बच्चों को हल्की चोट पहुंची है। फॉर्च्यूनर सवार भी अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहा था। उसने दो दिन पहले ही नई फॉर्च्यूनर गाड़ी खरीदी थी। अभी गाड़ी में नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक