लखनऊ : BBAU में विश्वकर्मा पूजा पर बवाल, दो गुटों में भिड़ंत, कैंपस में तनाव; कई घायल

लखनऊ के बाबा साहब भीमराव आंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में बुधवार को विश्वकर्मा पूजा को लेकर छात्रों के 2 गुटों में जमकर बवाल हुआ। देखते ही देखते मारपीट होने लगी। इस दौरान 2 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसके बाद घायल छात्रों ने प्रशासनिक भवन के बाहर धरना शुरू कर दिया। छात्रों की मांग है कि दोषियों के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन तत्काल कार्रवाई करे। इसको लेकर छात्रों ने नारेबाजी भी की। मौके पर भारी संख्या में सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं।

ABVP और दलित गुट के छात्रों में हुई मारपीट
जानकारी के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग फैकल्टी में बुधवार को विश्वकर्मा पूजन का आयोजन हुआ। इस दौरान दलित छात्रों का एक गुट धार्मिक आयोजन को लेकर विरोध करने लगा। जबकि ABVP समर्थित छात्रों का दूसरा गुट आयोजन के पक्ष में उतर आया। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और गेट नंबर एक पर धरना देने लगे। इस बीच विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से प्रॉक्टर डॉ. एमपी सिंह मौके पर पहुंचे। और उन्होंने छात्रों के दोनों गुटों की तरफ से ज्ञज्ापन लेकर समझा बुझाकर छात्रों को भेज दिया।

कहा जा रहा है कि इसके बाद जब दोनों गुट के छात्र जाने लगे तो अचानक किसी बात को लेकर भिड़ंत हो गई। इस दौरान दलित गुट के 2 छात्रों को गंभीर चोटें आई। घटना के बाद नाराज घायल छात्रों ने फिर से धरना देने शुरू कर दिया। प्रशासनिक भवन के बाहर घायल दोनों छात्र समेत कई अन्य छात्र भी मौके पहुंच गए। धरने पर बैठे छात्र दोषी स्टूडेंट्स पर कार्रवाई की मांग कर रहे है।
खबर अपडेट की जा रही है…

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक