छ: शिक्षकों की तबीयत खराब होने से हुई मौत

भास्कर ब्यूरो
लखीमपुर-खीरी।कोरोना वायरस महामारी के बीच उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव चल रहे है और इन चुनावों में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी।चुनाव ड्यूटी से जनपद लखीमपुर खीरी में वापस लौटे अब तक छह शिक्षकों की मौत हो गई।ऐसी आशांका जताई जा रही है कि इन शिक्षकों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई है।बता दें कि खीरी जनपद में 19 अप्रैल को उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 के लिए वोट डाले गये थे।
प्राप्त सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सहायक अध्यापिका सुनीता रानी (32 वर्ष) की ड्यूटी ब्लाक मितौली के मतदान केन्द्र संख्या 232 पर लगी थी। पीठासीन अधिकारी रामकुमार ने बताया कि रविवार (18 अप्रैल) रात करीब 10 बजे सुनीता का ब्लड शुगर लेवल बढ़ गया,जिससे उन्हें सांस लेने में कुछ दिक्कत हुई,जिससे वह अपनी निजी गाड़ी और ड्राइवर के साथ इलाज के लिए लखीमपुर चली गई थीं। हालत में सुधार होने पर रविवार सुबह वह फिर से ड्यूटी करने मतदान केंद्र पहुंचीं।मतदान के दौरान सुबह करीब नौ बजे उनकी फिर से अचानक तबीयत खराब हो गई।
परेशानी बढ़ती देख उन्हें उनके बेटे व ड्राइवर के साथ उन्हीं की निजी गाड़ी से लखीमपुर भेज दिया गया था।परिजन के अनुसार इलाज के दौरान वहां उनकी मौत हो गई।बता दें कि सुनीता रानी मित्रा नकहा विकास खण्ड के रंगीलानगर उ. प्रा. विद्यालय में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात थीं।वह लखीमपुर के मोहल्ला रामनगर की रहने वाली थी और वह पहले से ही बीमार चल रही थीं तो वहीं, थाना खीरी के ग्राम मूसेपुर खुर्द के रहने वाले शिव सिंह वर्मा की चुनाव ड्यूटी राजा लोने सिंह कॉलेज मितौली में थी वर्मा जब चुनाव से लौटे तो तबीयत खराब होने से उनकी मृत्यु हो गई।उच्चतर प्रा. वि. फूलबेहड़ में तैनात रजनी वर्मा की ड्यूटी बेहजम में थी। उनकी भी लौटने के बाद मृत्यु हो गई। लखीमपुर नगर के उ. प्रा. वि. महराज नगर में प्रधानाचार्य पद पर तैनात सुषमा कनौजिया की शुक्रवार को जान चली गई।प्राथमिक विद्यालय चखरा के अध्यापक अतुल सचान चुनाव ड्यूटी गए थे।उनके बुखार था। अतुल की पत्नी का शुक्रवार को निधन हो गया।इसके पूर्व चुनाव के दिन या उसके अगले दिन शिक्षक आफताब आलम और शिक्षक ओम प्रकाश की भी मौत हो चुकी है।










