
- एजेंसियों की कार्रवाई के बाद पुलिस ने परिवार से की पूछताछ,
- छोटे भाई को भी थाने ले जाकर की गई पूछताछ
- बेटे का नाम आतंकी गतिविधियों में आने से पिता की बिगड़ी तबीयत,
- परिजनों में मचा कोहराम
निघासन खीरी। गुजरात में सिंगाही कस्बे के एक युवक की गिरफ्तारी की खबर ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। बताया जा रहा है कि युवक को सुरक्षा एजेंसियों ने संदिग्ध आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता के शक में हिरासत में लिया है। जैसे ही यह जानकारी सिंगाही पहुंची, कस्बे में दहशत और चर्चाओं का माहौल बन गया।

जानकारी के अनुसार, सिंगाही कस्बे के वार्ड नंबर एक निवासी सलीम खां जो पेशे से ट्रैक्टर मिस्त्री है, का बेटा सुहेल खां, करीब तीन साल पहले मुजफ्फरनगर में हाफिज की तालीम लेने गया था। बताया जाता है कि बीते हफ्ते वह गुजरात पहुंचा था, जहां सुरक्षा एजेंसियों ने उसे आईएसआई एजेंट होने के शक में गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी की खबर जैसे ही सिंगाही पहुंची, स्थानीय पुलिस भी सक्रिय हो गई। थानाध्यक्ष अजीत कुमार पुलिस बल के साथ सुहेल के घर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। उन्होंने परिवार से सुहेल की गतिविधियों, उसके संपर्कों और हाल की यात्राओं के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई। पुलिस ने एहतियातन सुहेल के छोटे भाई को भी थाने ले जाकर पूछताछ की है।
परिजनों ने बताया कि सुहेल आखिरी बार जून माह में घर आया था। पिता सलीम खां ने बताया कि बेटे को दो दिन की छुट्टी मिली थी, इसलिए वह टहलने के लिए गया था। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले ही फोन पर उससे बात हुई थी। बेटे का नाम आतंकी गतिविधियों में आने की खबर सुनते ही सलीम की तबीयत बिगड़ गई। परिवार में मातम जैसा माहौल है।
परिवार के अन्य सदस्यों ने बताया कि सुहेल का बड़ा भाई सुम्मीं खां तमिलनाडु में कपड़ों का कारोबार करता है, जबकि छोटा भाई वसीम एसी रिपेयरिंग का काम करता है। परिजनों का कहना है कि सुहेल का किसी संदिग्ध गतिविधि से कोई लेना-देना नहीं है, वह पढ़ाई और काम के सिलसिले में बाहर रहा करता था।
इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं, वहीं पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच में जुटी है।
थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि गुजरात पुलिस और खुफिया एजेंसियों से संपर्क कर जानकारी मांगी गई है। उन्होंने कहा, “स्थानीय स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है। परिवार से पूछताछ की गई है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। जब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो जाती, किसी निष्कर्ष पर पहुंचना उचित नहीं होगा।”
सूत्रों के अनुसार, स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू) भी अब सुहेल के पुराने संपर्कों, फोन कॉल डिटेल्स और उसकी गतिविधियों की गहराई से जांच में जुटी है।










