लखीमपुर में बदमाशों का कहर : युवक से बाइक, मोबाइल और 20 हजार लूटकर की बेरहमी से पिटाई, सिर में लगे 22 टांके

घायल युवक की हालत गंभीर, निजी अस्पताल में भर्ती

मैलानी पुलिस कर रही जांच, बदमाशों की तलाश

लखीमपुर खीरी के मैलानी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। शातिर बदमाशों ने युवक को पहले बुरी तरह पीटा, फिर बाइक, 16हज़ार कीमत का मोबाइल और 20 हजार रुपये नकद लूटकर फरार हो गए। घायल युवक के सिर में 22 टांके लगे हैं।

पीड़ित युवक राजपाल (30), निवासी ग्राम प्रसादपुर जिला शाहजहाँपुर से मैलानी अपनी बहन को ट्रेन पर बैठाकर बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह मैलानी से खुटार रोड पर पहुंचा,नेशनल हाईवे के निकट पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उसे 500 मीटर दूर मठोकर के रास्ते के पास घेर लिया।बदमाशों ने पहले राजपाल को बाइक से गिराया, फिर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। इसके बाद उसके पास मौजूद 20हजार रुपये नकद, मोबाइल,प्लेटिना बाइक छीनकर फरार हो गए।घटना के बाद राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल राजपाल को मैलानी पीएचसी पहुंचाया। वहां हालत गंभीर देखते हुए परिजन राजपाल को निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने सिर में 22 टांके लगाए।पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन ट्रैक कर पता लगाया कि फोन फिलहाल गोला रोड की तरफ एक्टिव है। इससे पुलिस को अंदेशा है कि बदमाश गोला की तरफ भागे हैं। थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट