लड़कियों के सिगरेट पीने से नाराज शख्स ने कैफे में लगाई आग, फिर जो हुआ…

इंदौर (ईएमएस)। व्यवसायिक राजधानी इंदौर से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। दरअसल एक शख्स को लड़कियों का सिगरेट पीना बिल्कुल भी पसंद नहीं था और जब वह कैफे में उन्हें ऐसा करते देखता तो उसके तन-बदन में आग लग जाती थी। इसके चलते उसने सोचा न रहेगा बांस और न बजेगी बांसुरी सो उसने कैफे को ही आग के हवाले कर दिया।

यह मामला इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र स्थित स्काई कॉर्पोरेट के पास बने कैफे का है। आग लगने का मामला सामने आने के बाद कैफे संचालक शुभम चौधरी ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक बुजुर्ग व्यक्ति आग लगाते हुए नजर आया। उसने इसकी शिकायत लसूड़िया पुलिस से की। थाना प्रभारी तारे सोनी ने टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार किया और पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया। पकड़े गए आरोपी विजय माठे ने जुर्म करना स्वीकार कर लिया। उसने कहा कि उसे लड़कियों का यूं खड़े होकर सिगरेट पीना पसंद नहीं है, इसलिए उसने कैफे में आग लगा दी।