
नई दिल्ली। भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि जब राजनीति में कदम रख दिया है, तो पीछे हटने वाले नहीं हैं। मंगलवार को झारखंड के जमशेदपुर पहुंचे पवन सिंह ने पत्रकारों के बीच बड़ा ऐलान किया।
उनसे जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या वह बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे? इस पर उन्होंने कहा- मैंने बोला था ना बहुत पहले, कि मेरी जीत से ज्यादा चर्चा मेरी हार की है। साल 2024 के लोकसभा चुनाव में पवन सिंह ने बिहार के काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। इस दौरान वह भाकपा माले उम्मीदवार राजा राम सिंह से हार गए।
‘लड़ेंगे ना भैया, पीछे ना हटब हो’
पवन सिंह ने भोजपुरी में कहा -‘लड़ेंगे ना भैया, जब कदम रख दे लेने बानी, तब पीछे ना हटब।’ भाजपा में शामिल पर उन्होंने कहा- समय बताएगा, अभी मैं कुछ नहीं बोल सकता।
2024 के चुनाव में पवन सिंह को बीजेपी ने आसनसोल से टिकट दिया था। हालांकि, उन्होंने पार्टी के फैसला के खिलाफ जाते हुए आसनसोल से चुनाव लड़ने से मना कर दिया। जिसके बाद उन्होंने ‘व्यक्तिगत कारणों’ का हवाला देते हुए आसनसोल से चुनाव नहीं लड़े। जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों और पार्टी की छवि खराब करने’ के चलते निष्कासित कर दिया।