रुड़की। तहसील दिवस में मात्र 17 लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। तहसील दिवस के अवसर पर स्वयं पहुंची ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने कई विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण को लेकर फटकार लगाई।
नगर निगम सभागार में आयोजित तहसील दिवस में लोगों की शिकायतें सुनने के लिए जेएम नमामि बंसल के साथ कई विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। तहसील दिवस पर 17 शिकायतें दर्ज कराई गईं। शिकायतों में चार शिकायत नगर निगम से संबंधित थी, जिसमें जलभराव दूर करने और सड़क निर्माण की मांग भी शामिल थी। जेएम ने मौके पर मौजूद सहायक नगर आयुक्त से समस्याओं के समाधान को लेकर पूछा, लेकिन उन्होंने जानकारी होने से इनकार कर दिया। इस पर जेएम नाराज हो गईं। उन्होंने कड़ी फटकार लगाकर समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। वहीं, एक शिकायत को लेकर खाद्यपूर्ति विभाग के अधिकारी को जमकर फटकारा और शिकायत दूर करने को कहा।
बैठक में तहसीलदार कृष्ण कुमार पंत, जिला बंदोबस्त अधिकारी दीवान सिंह नेगी, अपर तहसीलदार रमेश चंद, सहायक नगर आयुक्त राजेश पुरी, एडीबी के परियोजना प्रबंधक आरके रजवार, जल संस्थान के एई राजेश निर्वाल, एचआरडीए के एई पंकज पाठक, डॉ. यूसी भट्ट, एबीईओ बृजपाल सिंह राठौर, ऋषिपाल, वेदपाल, जय सिंह सैनी, राजवीर सिंह, डीएस नेगी, हिमांशु त्यागी, राजेंद्र सिंह पंवार, मनोज चौहान, मुनेश त्यागी, उमाशंकर आदि अधिकारी मौजूद रहे।
प्रचार-प्रसार के अभाव में नहीं मिल रहा लाभ
भगवानपुर। तहसील दिवस के प्रचार-प्रसार के अभाव में आम लोग इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। यही वजह है कि आये दिन शिकायतों को लेकर तहसील में जमा होने वाली भीड़ तहसील दिवस पर नदारद रहती है। प्रत्येक महीने के पहले मंगलवार को आयोजित होने वाले तहसील दिवस पर रुड़की में 17 शिकायतें व भगवानपुर में मात्र एक शिकायत ही आई। हालांकि अधिकारी शिकायतों के कम आने के लिए मौसम को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।