लापरवाही : शहीद पथ से गुजर रही गाड़ी पर गिरी होडिंग मां और बेटी की मौत, ड्राइवर घायल

गाड़ी काटकर घायलों को निकाला गया बाहर

इकाना स्टेडियम के पास लगी होर्डिंग गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा

मंडलायुक्त ने दो दिन पहले दिया था जर्जर होर्डिंग हटाने का आदेश

लखनऊ। राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में उस वक्त मातम छा गया जब शाम करीब 4 बजे के आसपास इकाना स्टेडियम के पास लगी होर्डिंग रास्ते से गुजर रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी पर गिर गई । दर्दनाक हादसा देख आसपास से गुजरने वाले लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। वहीं गाड़ी अंदर मौजूद लोग उसकी में फंस गए। 

सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने क्रेन और हाइड्रा की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर गाड़ी को बाहर निकाला और अंदर फंसे लोगों को घंटो की मेहनत के बाद गाड़ी को काट कर बाहर निकाला और उन्हे अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने मां बेटी को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल ड्राइवर का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार प्रीति जंगी 38, जो एचएल थाना गाजीपुर की रहने वाली बताई जा रही है । जो अपनी 15वषीर्य बेटी और ड्राइवर सरताज के साथ शहीद पथ से होते हुए कही जा रही थी। तभी गाड़ी इकाना स्टेडियम के पास पहुंची तो सामने लगी होर्डिंग अचानक गाड़ी पर गिर गई। जिससे अंदर मौजूद सभी दब गए जिन्हे भारी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीमों ने गाड़ी काटकर बाहर निकाला । तीनों को लोहिया अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों मां बेटी मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल ड्राइवर जिन्दगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है।

मंडलायुक्त के आदेश के बाद भी जिम्मेदारों ने दिखाई लापरवाही

राजधानी में आंधी तूफान को लेकर करीब दो दिन पहले मंडलायुक्त रौशन जैकब ने शहर में लगी सभी होर्डिंग की जांच कर उन की गुणवत्ता को देखने का आदेश दिया था। मगर जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से हंसता खेलता परिवार तबाह हो गया ।

होर्डिंग गिरने की आवाज से चारो तरफ अफरा तफरी मच गई थी।

आसपास से गुजरने वालों लोगों ने बताया जिस वक्त हादसा हुआ तो उसकी आवाज इतनी तेज थी । कि हर कोई सहम गया था। किसी को कुछ समझ नहीं आ पा रहा था।

घंटो चला रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फायर और एसडीआरएफ की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद पहले तो गाड़ी को बाहर निकाला तथा अंदर लोंगो को निकालने के गाड़ी को काटना पड़ा वहीं हादसे की जगह लोंगो बड़ी भीड़ दिखाई पड़ी ।

डीसीपी दक्षिण विनीत जायसवाल के अनुसार शाम 4.30 बजे सूचना मिली की सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में इकाना स्टेडियम के पास लगा विशाल होर्डिंग के नीचे स्कॉर्पियो में तीन लोगों के दबे होने की जानकारी मिली मौके पर पहुंची पुलिस टीम और एसडीआरएफ और क्रेन की मदद से कड़ी मशक्कत कर गाड़ी को बाहर निकालकर अंदर फंसे लोगों को अस्पताल भेजा गया जहां मां बेटी की मृत्यु हो गई। वहीं ड्राइवर का इलाज चल रहा है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...