
मेरठ में मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत (29) की हत्या का मामला एक सनसनीखेज मोड़ ले चुका है. उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी (27) और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला (27) ने मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया. यह सिर्फ एक मर्डर केस नहीं, बल्कि विश्वासघात, साजिश, जुनून और क्रूरता की दिल दहला देने वाली कहानी है.
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि यह अपराध एक सोची-समझी प्लानिंग का नतीजा था, जिसकी जड़ें नवंबर 2024 में ही पड़ चुकी थीं.
कैसे रची गई खूनी साजिश?
मुस्कान और साहिल ने सौरभ को अपनी जिंदगी से हटाने का पूरा प्लान तैयार किया था. दोनों ने गांवों में जाकर ऐसी जगहों की तलाश की, जहां मृत जानवरों को दफनाया जाता था, ताकि बाद में शव को ठिकाने लगाने में आसानी हो. इस पूरे प्लान को अंजाम देने के लिए Google पर ड्रग्स और नशीले पदार्थों की जानकारी ली गई, और यहां तक कि एक डॉक्टर को डिप्रेशन का बहाना बनाकर नींद की गोलियों का प्रिस्क्रिप्शन भी हासिल किया गया.
हत्या के लिए खरीदे गए हथियार
हत्या की रात से पहले, दोनों ने खैरनगर मार्केट से नींद की गोलियां, दो मांस काटने वाले चाकू (₹800), एक रेजर (₹300) और पॉलीथीन बैग खरीदे. ये सभी सामान इस बात का सबूत थे कि हत्या को लेकर उनकी प्लानिंग कितनी डिटेल और शातिर थी.
जब सौरभ का कत्ल हुआ
हत्या के दिन सौरभ अपनी मां द्वारा बनाए गए लौकी के कोफ्ते खाकर घर लौटा. मुस्कान ने मौका देखते हुए सब्जी को गर्म किया और उसमें नींद की गोलियां मिला दीं. जब सौरभ बेहोश हो गया, तो उसने साहिल को बुलाया और फिर दोनों ने मिलकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. जब तक सौरभ की सांसें नहीं थमीं, तब तक उन्होंने वार करना नहीं रोका.
शव के टुकड़े और खौफनाक रात
हत्या के बाद साहिल ने रेजर से सौरभ का सिर काट दिया, फिर उसकी कलाई अलग कर दी. प्लान था कि शव को टुकड़ों में काटकर पॉलीथीन बैग में डालें और अलग-अलग जगह फेंकें. लेकिन उसी रात, मुस्कान अपने पति के शव के ऊपर वाले बेड में सो गई, जबकि साहिल उसके सिर और हाथों को अपने घर ले गया और 24 घंटे तक वहां छुपाकर रखा.
शरीर को ठिकाने लगाने की नई साजिश
5 मार्च को उन्होंने अपनी योजना बदली. घंटाघर से एक बड़ा नीला ड्रम खरीदा, जिसमें शव के टुकड़ों को डालकर सीमेंट और धूल से भर दिया गया. पुलिस का मानना है कि उन्होंने यह आइडिया कोई मूवी देखकर लिया होगा.
मर्डर की मास्टरमाइंड मुस्कान
मुस्कान ने 2016 में सौरभ से लव मैरिज की थी, लेकिन वह उससे खुश नहीं थी. सौरभ ने अपने रिश्ते को बचाने की बहुत कोशिश की, यहां तक कि तलाक देने से भी इनकार किया क्योंकि उनके पास 6 साल की बेटी थी. लेकिन मुस्कान का दिल बचपन के दोस्त साहिल के लिए धड़कने लगा.
ड्रग्स की लत ने किया कंट्रोल
मुस्कान पहले साधारण लड़की थी, लेकिन जब सौरभ लंदन में था, तब साहिल ने उसे चरस और स्मैक की लत लगा दी. इस वजह से मुस्कान पूरी तरह से साहिल के कंट्रोल में आ गई. मुस्कान ने 10 किलो वजन कम कर लिया था, उसके परिवार का मानना था कि सौरभ के लंदन में रहने के दौरान उसकी याद में उसका वजन कम हो गया था. हालांकि, सच्चाई इससे भी ज्यादा गहरी थी. साहिल ने कथित तौर पर उसे ड्रग्स चरस और स्मैक की लत लगा दी थी.