
सेमिनार को संबोधित करते मातृ सदन के महंत स्वामी शिवानंद। स्वामी शिवानंद 25 दिसंबर से करेंगे अनशन
हरिद्वार। मातृ सदन में आयोजित सेमिनार के दूसरे दिन लोगों ने गंगा बचाओ, हिमालय बचाओ का संकल्प लिया। इस मौके पर सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि गंगा पूरे देश ही नहीं वरन पूरे विश्व की धरोहर है और इसकी रक्षा करना सभी देशवासियों का कर्तव्य है। हिमालय देश का सजग प्रहरी है और उसकी रक्षा करना भी नितांत आवश्यक है। वर्तमान सरकार गंगा एवं हिमालय के अस्तित्व को नष्ट करने पर तुली है। इसका दुष्परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। गंगा एवं हिमालय की रक्षा के लिए देश के जवान और किसान एक साथ मिलकर आंदोलन करेंगे। इसकी रूपरेखा मातृ सदन में तैयार की गई है।
सरकार ने गंगा नदी पर बड़े-बड़े डैम बना कर गंगाजल के अस्तित्व को समाप्त कर दिया है। कार्यक्रम के दौरान स्वामी शिवानंद ने 25 दिसंबर से अनशन रूपी तपस्या करने की घोषणा की। इस दौरान स्वामी शिवानंद से किसी अन्य को अनशन पर बैठाने की मांग की जिसे उन्होने ठुकरा दिया। सेमिनार में जल पुरूष राजेन्द्र सिंह, डॉ. विजय वर्मा ग्राम प्रधान अजीतपुर मायाराम, वीर सिंह चौहान, सुरेंद्र सिंह रावत, बलराम शुक्ल, मनोज ध्यानी, संदीप खत्री, सुखदेव ब्रिग, सुशीला भंडारी, वर्षा वर्मा आदि मौजूद रहे।















