लुटेरी दुल्हन का हैरान करने वाला सच : 23 की उम्र में कर चुकी है 25 शादियाँ, इस तरह लुटे कई कई घर

*भोपाल में राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार*
 

कोल्हुई,महराजगंज। कोल्हुई थाना क्षेत्र के रुद्रपुर शिवनाथ की दो बच्चों की माँ अपने पति को छोड़ कर  एक बच्चे को लेकर भोपाल चली गई। वहां फर्जी शादी कराने वाले गिरोह के जरिए अब तक 25 शादी करने और फिर दो चार दिन के बाद ससुराल से नकदी जेवर लेकर फरार हो जाने की खबर सोशल मीडिया में वायरल होने पर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार नौतनवा क्षेत्र की अनुराधा कोल्हुई क्षेत्र के रुद्रपुर शिवनाथ निवासी विशाल पासवान से वर्ष 2018 में प्रेम विवाह की थी।दो बच्चों की मां अनुराधा करीब दो ढाई साल विशाल के साथ रहकर अपनी एक बेटी को ससुराल में छोड़ कर चली गई थी। अनुराधा भोपाल में ठगी गिरोह के संपर्क में आ गई।जहां कुल 25 लोगों से शादी कर उस के साथ दो चार दिन रहने के बाद नकदी के जेवर लेकर फरार हो जाती थी।उस के खिलाफ कई लोगों ने वहां ठगी करने का मुकदमा दर्ज कराया है।इस बीच राजस्थान में उस ने खंडवा में एक युवक से शादी कर ली।वह वहां से भी नकदी जेवर लेकर फरार हो गई।इस के बाद राजस्थान पुलिस धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर खंडवा से लेकर भोपाल तक  महिला की तलाश शुरू की।पता चला कि वह फर्जी शादी कर एक व्यक्ति के साथ कालापीपल  के पन्नाखेड़ी गांव में रह रही है।


राजस्थान पुलिस ने एक आरक्षी को  कुंवारा बताकर महिला के गैंग तक पहुंच कर शादी करने का भरोसा दिलाया।जहां कामयाबी भी मिली।पुलिस उक्त आरोपी महिला को दबोच लिया।जो  अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है।मामला कोल्हुई के रुद्रपुर शिव नाथ से जुड़े होने से काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

क्या आप भी रात भर जागते हैं ? हाई ब्लड प्रेशर को ऐसे करें कंट्रोल ये हैं डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेस्ट जगह विदेश जाने पर ये क्या बोल गई सुप्रिया सुले झाँसी में ATM को लोगों ने बनाया बेडरूम