लेबनान पर इजराइली हमला, हिजबुल्लाह कमांडर ढेर, 24 घंटे में 249 फिलिस्तीनियों की मौत

दोहा/तेल अवीवे (ईएमएस)। इजराइल लगातार गाजा के साथ लेबनान पर भी हमला कर रहा है। अल जजीरा के मुताबिक इजरायली सेना ने सोमवार शाम लेबनान की तरफ हमला किया। इसमें हिजबुल्लाह का सीनियर कमांडर विसाम अल-तविल मारा गया। हिजबुल्लाह के आतंकी एक कार में थे, जब इजराइल ने एयरस्ट्राइक की। वहीं, इजराइल के हमले में पिछले 24 घंटे में 249 फिलिस्तीनी मारे गए। अब तक 22 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। 1200 इजराइली मारे गए थे।

इधर, टाइम्स ऑफ इजराइल ने हयोम न्यूजपेपर के हवाले से अपनी खबर में लिखा कि इजराइली सेना हमास लीडर सिनवर की लोकेशन जानता है। लेकिन उस पर हमला करने से बच रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि सिनवर बंधकों के साथ ही छुपा हुआ है। वो इजराइली सेना से हमलों से बचने के लिए बंधकों को ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें