
इंदौर . कोरोना संक्रमण की चेन तोडने के लिए गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले संदेश के बाद इंदौर सख्त लॉकडाउन की बढ़ रहा है। यह लॉकडाउन शनिवार 8 मई से शुरू होकर 17मई सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। हालांकि इसके पहले शुक्रवार सुबह ही सड़क पर सख्ती का एक नमूना देखने को मिला है।
खजराना पुलिस ने बेवहज घूमने वालों वालों को न सिर्फ रोका। उनसे एक कागज पर यह लिखवाया कि वह बेवजह घर से बाहर निकले हैं और अब वे ऐसा नहीं करेंगे। जिन्होंने सही तरीके से लिखा उन्हें घर भेज दिया। जिन्होंने बहाना बनाया वे गए अस्थाई जेल।
खजराना टीआई दिनेश वर्मा ने बताया कि खजराना चौराहे पर सुबह से ही पुलिस की एक टीम बेवजह घूमने वालों को रोककर उनसे पूछताछ कर रही है। इस दौरान जो लोग बिना काम के निकल रहे हैं। उनसे एक पेज पर यह लिखवाया जा रहा है कि हम अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलेंगे। जनता कर्फ्यू का पालन करेंगे। ऐसी लाइन तब तक लिखना है, जब तक की पेज नहीं भर जाए।
टीआई का कहना है कि इनसे ऐसा इसलिए करवाया जा रहा है कि धूप में खड़े रहने से इन्हें उनकी गलती समझ आएगी। इन्हें एहसास होगा कि बिना काम घर से बाहर नहीं निकलना है। जो लोग अच्छी तरह से पेज पर लिख रहे हैं, उन्हें यहीं से छोड़ा जा रहा है, जो ठीक से नहीं लिख रहे हैं, बहस कर रहे हैं या बहाना बना रहे हैं। उन्हें अस्थाई जेल भेजा जा रहा है। ऐसे लोगों के लिए हमने एक बस भी खड़ी कर रखी है, जो इन्हें जेल लेकर जाती है।
कल से और सख्त हो सकता है कर्फ्यू
शुक्रवार को कर्फ्यू को और सख्त करने को लेकर फैसला आ सकता है। इसके अनुसार मेडिसिन और फूड संबंधी उद्योगों को छोड़कर बाकी सभी उद्योग भी बंद रह सकते हैं, फल-सब्जी के लिए भी सप्ताह में दो दिन तय किए जाएंगे और किराना दुकान भी सप्ताह में दो दिन खुलेंगी। दवा दुकान, मेडिकल लैब आदि ही सातों दिन खुल सकेंगी। दूध की सुबह और शाम को बिक्री होगी।














