लोकबंधु अस्पताल पहुंचे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कहा- दो सौ मरीजों को शिफ्ट किया गया, सभी सुरक्षित

लखनऊ । लखनऊ में लोकबंधु अस्पताल परिसर में लगी आग की सूचना मिलने पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मौके पर पहुंचे। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि लोकबंधु अस्पताल में धुआं देखा गया। अस्पताल के चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ ने तुरंत मरीजों को वहां से शिफ्ट करना शुरू किया। करीब 200 मरीजों को वहां से शिफ्ट किया गया है, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। दमकल विभाग के कर्मचारी और अधिकारी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। कोई मरीज हताहत नहीं हुआ है, सभी सुरक्षित हैं। दो से तीन गंभीर मरीजों को किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है।

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी विशाख जी से समूचे घटनाक्रम की जानकारी की। जिलाधिकारी और अधिकारियों की टीम मौके पर डटी रही। जिलाधिकारी के अनुसार प्रथम सूचना में आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। आग को बुझाने में फायर सर्विस की टीम जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन