वक्त के साथ कैसे बदला अपना लुक बदल लीं नेहा कक्कड़, ये कहानी है दिलचस्प

इस बात में कोई दो राय नहीं कि इन दिनों नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर महिला गायकों में से एक हैं. नेहा की पॉपुलैरिटी की वजह सिर्फ उनकी आवाज़ ही नहीं हैं बल्कि वे अपने लुक और स्टाइल को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहती हैं. नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. यहाँ उनकी फैन फॉलोइंग करोड़ो में हैं. नेहा अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालती रहती हैं. लोग उनकी तस्वीरों को देख दीवाने हो जाते हैं. कई लोगो को नेहा कक्कड़ के ऊपर क्रश हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोशल मीडिया पर इन दिनों खुबसुरत लगने वाली नेहा कक्कड़ पहले ऐसी बिलकुल नहीं दिखती थी.

दोस्तों आपको जान हैरानी होगी कि नेहा कक्कड़ के पहले और अभी के लुक में जीन आसमान का अंतर हैं. पहले नेहा कक्कड़ काफी मोटी और डार्क टोन वाली हुआ करती थी. उस दौरान नेहा का लुक ज्यादा आकर्षक वाला नहीं था. लेकिन बाद में जबी वे धीरे धीरे फेमस होने लगी और उनके पास पैसा भी आने लगा तो उन्होंने अपनी काय ही पलट ली. यदि आप नेहा की पहले की और अभी की तस्वीरों की तुलना करेंगे तो आप खुद उन्हें पुरानी फोटो में नहीं पहचान पाएंगे. नेहा ने फेमस होने के बाद अपने लुक को शानदार बनाने के लिए काफी मेहनत की हैं और खूब पैसा भी खर्च किया हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नेहा फेमस होने के पूर्व इंडियन आइडल शो में बतौर कंटेस्टेंट भी नज़र आ चुकी हैं. उस दौरान नेहा 11वी क्लास में पढ़ती थी. नेहा इस समय तो शो में ज्यादा आगे नहीं जा पाई थी लेकिन वो इससे उदास नहीं हुई और मेहनत करती रही. ये उनके लगातार रियास और परिश्रम का ही फल हैं कि आज वो बॉलीवुड की टॉप की गायिका हैं. नेहा बताती हैं कि उन्होंने 4 साल की उम्र से ही गाना सीखना स्टार्ट कर दिया था. नेहा को संगीत की ट्रेनिंग उनके भाई टोनी कक्कड़ और बहन सोनू कक्कड़ से मिली हैं. इतना ही नहीं वे अपने करियर की शुरुआत में भाई बहन के साथ कई जगरातो में भजन भी गा चुकी हैं.

नेहा को सबसे ज्यादा फेम यू-ट्यूब के जरिए मिली थी. ये बात साल 2008 की हैं जब उनका एल्बम ‘नेहा द रॉक स्टार’ रिलीज हुआ था. ये लोगो को खूब पसंद आया था. इसके बाद उनका नाम हुआ तो बॉलीवुड से भी कई ऑफर आने लगे और इस तरह वे एक टॉप की सिंगर बन गई. आपको जान हैरानी होगी कि कभी भजन में गाने वाले नेहा कक्कड़ आज एक गाना गाने के लिए करीब 10 से 15 लाख रुपए की फीस लेती हैं.

खबरें और भी हैं...