वर्चस्व की जंग में तिहरा हत्याकांड, किसान नेता सहित तीन को गोलियों से भूना

– प्रधानी की रंजिश में खून की होली, गांव में तनाव, पीएसी तैनात
– छह के खिलाफ एफआईआर दर्ज, तीन आरोपी गिरफ्तार

फतेहपुर । किसान यूनियन के नेता सहित तीन लोगों की नृशंस हत्या से दहशत का माहौल है। हत्या के बाद लोग शवों को रखकर धरने पर घंटो बैठे रहे और मृतकों के अंतिम संस्कार से मना कर दिया। जिसके बाद एसपी धवल जायसवाल के कठोर कार्रवाई के आश्वासन पर परिजन पोस्टमार्टम को माने। घटना के बाद गांव में चारों ओर चीत्कार मची है। प्रधानी की रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है।
फतेहपुर जनपद के हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव में प्रधानी की रंजिश में पूर्व प्रधान के पक्ष ने वर्तमान प्रधान के परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। बता दें कि अखरी गांव में लालबहादुर सिंह की पत्नी रामदुलारी सिंह वर्तमान प्रधान हैं। उनके पुत्र विनोद उर्फ पप्पू सिंह किसान यूनियन के नेता हैं व प्रधानी का काम देखते हैं। जिनकी पूर्व प्रधान सुरेश उर्फ मुन्नू सिंह से प्रधानी की राजनीतिक रंजिश है। मंगलवार को प्रधान प्रतिनिधि व किसान यूनियन के नेता पप्पू सिंह अपने पुत्र अभय सिंह के साथ बाइक में सवार होकर गेहूं कतराने जा रहे थे, जहां साइड न देने पर ट्रैक्टर सवार पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह के पुत्र पीयूष सिंह से विवाद हो गया। जिसके बाद ट्रैक्टर सवार पूर्व प्रधान के पुत्र ने पिता मुन्नू सिंह सहित परिवार के अन्य लोगों को बुला लिया, जिन्होंने पप्पू सिंह व उनके पुत्र अभय सिंह की गोली मारकर नृशंस हत्या कर दिया। जानकारी मिलने पर पप्पू सिंह के भाई पिंकू सिंह मौके पर पहुंचे, जिनकी भी हत्यारोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया। बताते हैं साइड देने के मामूली विवाद में पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह पक्ष के लोगों ने प्रधानी की खुन्नस को निकाल लिया और तीनों लोगों को घेरकर गोलियों से भून डाला।

इस नृशंस हत्याकांड की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली, परिजनो सहित हजारों लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। किसान यूनियन के नेता की हत्या से आक्रोशित यूनियन के लोग भी मौके पर पहुंच गए जिन्होंने पुलिस को पहले शव उठाने से रोक दिया और हत्यारोपियों के एनकाउंटर की मांग करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही कई थानों का फोर्स व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे, जिन्होंने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने परिजनो को समझाया और हत्यारोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद परिजन माने। पुलिस ने तीनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने कई टीमें गठित की हैं जो छापेमारी में जुटी हैं। फिलहाल पुलिस के सामने तीनों शवों का शांतिपूर्ण ढंग से अंतिम संस्कार कराना बड़ी चुनौती है।

ट्रिपल मर्डर की जानकारी मिलते ही एडीजी जोन भानू भास्कर और आईजी रेंज प्रयागराज प्रेम गौतम भी मौके पर पहुंचे जिन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर सभी पहलुओं की जांच की। उन्होंने एसपी धवल जायसवाल को हत्यारोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया। जिसके बाद उन्होंने परिजनो से बात कर उन्हें आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। गांव में तनाव के माहौल को देखते हुए एडीजी, आईजी ने एसपी व भारी फोर्स के साथ पैदल भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। इस बाबत पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि परिवार की तहरीर के आधार पर छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। हत्या में शामिल मुख्य आरोपियों में तीन को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रधानी की रंजिश को लेकर घटना हुई है। सभी बिंदुओं की जांच पड़ताल की जा रही है कोई भी हत्यारोपी बच नहीं पाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन