वर्ष 2020 के एक टी20I मैच में सबसे अधिक रन खर्च करने वाले 3 भारतीय गेंदबाज

टी20 फॉर्मेट को बल्लेबाज का फेवरेट माना जाता हैं और इस फॉर्मेट में बल्लेबाज काफी खुलकर खेलना पसंद करता हैं. दूसरी तरह गेंदबाजों को ये प्रारूप ज्यादा रास नहीं आता हैं क्योंकि कई बार बॉलर को काफी अधिक रन पड़ जाते हैं.

टी20 फॉर्मेट में 4 ओवर के स्पेल में गेंदबाज द्वारा 30-35 रन देना साधारण बात हैं लेकिन कई बार ये आंकड़ा 50 के पार भी चला जाता हैं. आज इस लेख में हम साल 2020 में टीम इंडिया द्वारा खेले गए टी20 मैच में सबसे अधिक रन देने वाले 3 इंडियन गेंदबाजों के बारे में जानेगे.

3) दीपक चाहर- 48 vs ऑस्ट्रेलिया

IND v BAN 3rd T20I | Deepak Chahar's record-breaking effort seals the  series for India - The Hindu


ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेली गयी 3 टी20 मैचों की सीरीज के तीनों मैचो में गेंदबाजों ने काफी रन लुटाये. सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान ने पहले खेलते हुए मैथ्यू वेड के 58 और स्मिथ के 46 रनों की मदद से 194/5 का स्कोर बनाया था.

इसी दौरान दीपक चाहर ने 4 ओवर की गेंदबाजी की थी, लेकिन उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 48 रन खर्च किये थे.

2) युजवेंद्र चहल- 51 vs ऑस्ट्रेलिया

Yuzvendra Chahal T20I record : Yuzvendra Chahal equals Jasprit Bumrah's  record, becomes India's highest wicket-taker in T20Is | Cricket News


सिडनी के मैदान पर दूसरे टी20 में दीपक चाहर के आलावा स्पिनर युजवेंद्र चहल भी काफी महंगे सबित हुए थे. उन्होंने इस मैच में गेंदबाजी से अर्धशतक लगाया था. चहल ने 4 ओवर की गेंदबाजी के दौरान स्टीवन स्मिथ की विकेट लेने के साथ-साथ 51 रन लुटाये थे.

1) मोहम्मद शमी vs 53 न्यूजीलैंड

India vs Australia 3rd ODI Playing XI Predictions: Will India rest Jasprit  Bumrah and Mohammed Shami in Canberra? - Sports News


जनवरी 2020 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली गयी थी. सीरीज के पहले मैच में कीवी टीम ने पहले खेलते हुए कॉलिन मुनरो(59), केन विलियम्सन(51) और रॉस टेलर(54*) के अर्धशतको की मदद से 20 ओवरों में 203/5 का स्कोर बनाया था.

इस मैच में भारत के लगभग सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए थे लेकिन शमी ने 4 ओवर में बिना कोई विकेट लिये 53 रन दिए थे और वह साल का सबसे महंगा स्पेल डालने वाले गेंदबाज भी बने.

खबरें और भी हैं...