नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत में अभी 76 करोड़ सक्रिय इंटरनेट का उपयोग करने वाले ग्राहक हैं जो महीने में कम से कम एक बार इंटरनेट का उपयोग करते हैं और वर्ष 2025 तक इनकी संख्या बढ़कर 90 करोड़ होने का अनुमान है। यह पहली बार है कि अधिकांश भारतीय सक्रिय इंटरनेट उपयोगकर्ता बन गए हैं। इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) और डेटा एवं एनालिटिक्स कंपनी कंतार द्वारा संयुक्त रूप से तैयार की गई इंटरनेट इन इंडिया रिपोर्ट 2022 में यह अनुमान जताया गया है। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 2022 में भारत में 75.9 करोड़ सक्रिय इंटरनेट उपयोगकर्ताओं में से 39.9 करोड़ ग्रामीण भारत से हैं, जबकि 36 करोड़ शहरी भारत से हैं जिससे यह पता चलता है कि ग्रामीण भारत देश में इंटरनेट के विकास को जारी रखे हुए है। हालांकि बिहार में अभी भी इंटरनेट की पहुंच मात्र 32 फीसदी है जबकि गोवा इस मामले में 70 फीसदी के साथ अव्वल स्थान पर है। बिहार इस मामले में भी पिछड़ा हुआ है।
खबरें और भी हैं...
मन की बात… मेरा कोई दोस्त नहीं : पीएम मोदी
देश, बड़ी खबर
आस्था कैसे अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाती है, प्रयागराज इसका उदाहरण बनने जा रहा
बड़ी खबर, महाकुंभ 2025
…तो बंद करो इंडिया ब्लॉक
बड़ी खबर, देश