वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा, लगा है ऐसा गंभीर आरोप

महाकुंभ मेले में वायरल हुई मोनालिसा को अपनी फिल्म का ऑफर देने वाले फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा को पुलिस ने रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है. दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद, नबी करीम थाना पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया. सनोज मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने एक छोटे कस्बे से आने वाली लड़की के साथ कई बार दुष्कर्म किया. वह फिल्मों में करियर बनाना चाहती थी. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उनकी पहली मुलाकात 2020 में टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. बातचीत बढ़ने के बाद, 17 जून 2021 को आरोपी ने पीड़िता को रेलवे स्टेशन बुलाया. जब उसने सामाजिक दबाव का हवाला देते हुए मिलने से इनकार किया, तो सनोज मिश्रा ने आत्महत्या की धमकी दी. इसके चलते डर के कारण पीड़िता मिलने गई. अगले दिन भी आरोपी ने आत्महत्या की धमकी देकर उसे बुलाया, जिससे लड़की मानसिक रूप से असहाय हो गई.    
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Sanoj Mishra (@sanojmishra)

नशीला पदार्थ खिलाकर किया दुष्कर्म

आरोपों के मुताबिक, सनोज मिश्रा पीड़िता को एक रिसॉर्ट में ले गए और नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता का दावा है कि आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया. इसके बाद शादी का झांसा देकर अलग-अलग जगहों पर बुलाकर उसका शोषण किया. फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर उसे बार-बार प्रताड़ित किया गया.

मोनालिसा को दे रहे एक्टिंग की ट्रेनिंग

दिलचस्प बात यह है कि सनोज मिश्रा हाल ही में सोशल मीडिया सेंसेशन मोनालिसा को अपनी फिल्म में लेने की घोषणा कर चुके थे. खबर थी कि वह मोनालिसा को एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दे रहे थे और कई जगहों पर उनके साथ देखे गए थे. सनोज मिश्रा का यह विवादित मामला फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर कास्टिंग काउच और शोषण की घटनाओं पर सवाल खड़ा कर रहा है.  
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Sanoj Mishra (@sanojmishra)

जल्द कोर्ट में होगी सुनवाई

इस मामले ने एक बार फिर फिल्म जगत में संघर्षरत कलाकारों के लिए सुरक्षा के सवालों को जन्म दिया है. इंडस्ट्री में काम पाने के इच्छुक युवाओं को किस तरह झूठे वादों और लालच में फंसाया जाता है, यह केस उसकी एक और मिसाल बन गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और सनोज मिश्रा पर लगे आरोपों को लेकर जल्द ही कोर्ट में सुनवाई होगी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन