
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में लक्सा इलाके में एक बदमाश ने गुरुवार को परीक्षा देने जा रही छात्रा की बीच सड़क पर सिंदूर से मांग भर दी। छात्रा के शोर मचाने पर वहां मौजूद लोगों ने बदमाश की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। छात्रा की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है।
लड़की के चिल्लाने पर जुटी भीड़
लक्सा थाना प्रभारी महातम यादव ने बताया सोनू प्रजापति नशेड़ी है। सुबह छात्रा जब घर से परीक्षा देने जा रही थी, तो सड़क पर उसने रोक कर सिंदूर से उसका मांग भर दी। छात्रा ने जब शोर मचाने लगी तो लोगों ने बदमाश को पकड़ लिया। और उसकी पिटाई भी की।
छात्रा के परिवार वाले दहशत में मीडिया से दूरी बनाये
सोनू प्रजापति इससे पहले भी इसी छात्रा से छेड़ खानी के आरोप में कुछ महीनों पहले जेल गया था। दोनों का घर आस-पास होने के कारण सोनू अक्सर युवती को परेशान करता है। जेल से छूटने के बाद वो छात्रा का कई बार पीछा भी किया। आज की उसकी करतूत CCTV कैमरे में भी कैद हो गयी है।













