वाराणसी में हालात बेकाबू, ये ताज़ा आकड़े उड़ा देंगे आपके होश

वाराणसी : जिला प्रशासन और सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। सोमवार शाम तक आयी रिपोर्ट में 2320 लोग नs संक्रमित पाए गये। जबकि सात लोगों की इलाज के दौरान मौत भी हुई। कोरोना ने इस महीने में अपनी रफ्तार बढ़ा दी है। 1 अप्रैल को 196 मरीज मिले थे और दर 04.87 था। एक्टिव केस 622 थे। जबकि 19 अप्रैल को 2320 नए मरीजों के साथ संख्या 21947 पहुंच गई। जिसमें 6115 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव केस 15,832 और दर 36.75% पहुंच गया है। 24 घंटे पहले दर 24.97% था।

इस महीने कोरोना ने ऐसे पकड़ा स्पीड

1 अप्रैल को 196 मरीज मिले और संक्रमण का दर 04.87% था। 5 अप्रैल को 432 नए संक्रमित पाये गये और 09.31% संक्रमण दर पहुंच गया। 10 अप्रैल तक ये बढ़कर 17.93% हो गया। 15 अप्रैल को 2484 मरीज मिले और दर 36.13 था। 18 तारीख को 1597 नये केस सामने आये और दर घटकर 24.97 हुआ था। जो 19 अप्रैल को 2320 मरीजों के साथ संक्रमण दर 36.75% हो गया।

1 अप्रैल को एक्टिव केस 622 था जो 19 तारीख तक बढ़कर 15,832 हो गया

जिले में अब तक पॉजिटिव केस 44,623 मिले हैं, जिसमें 28,347 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 444 मौतें अभी तक हो चुकी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग 100 से ज्यादा मरीजों का रिकॉर्ड ढूढ़ने में भी लगा है। बहुत से लोगों ने अपना मोबाइल नंबर ही गलत लिखवा दिया, तो कइयों के पते भी गलत बताये जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट