सिंगापुर सिटी (ईएमएस)। दुष्कर्म के जुर्म में सिंगापुर की एक अदालत ने भारतीय शख्स को 12 कोड़े मारने सहित 16 साल की जेल की सजा सुनाई है। मिली जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय भारतीय नागरिक को 2019 में एक छात्रा से दुष्कर्म के आरोप सिद्ध होने पर 16 साल की जेल और 12 कोड़े मारने की सजा सुनाई है। इसमें अदालत ने अपहरण और चोरी के आरोपों को भी ध्यान में रखकर सजा सुनाई। जानकारी के मुताबिक, सफाईकर्मी चिन्नैया ने विश्वविद्यालय की एक छात्रा का तब पीछा किया था, जब वह देर रात को एक बस अड्डे की ओर जा रही थी और फिर उस पर वार कर उसे एक जंगल की ओर घसीटकर ले गया था तथा उसके साथ दुष्कर्म किया था। पीड़िता को चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर इतनी बुरी तरह से चोटें आई थीं कि तब उसका प्रेमी भी अस्पताल में उसे पहचान नहीं पाया था। यह घटना चार मई 2019 को हुई थी।
हालांकि अदालत को इस मामले की सुनवाई में चार साल का वक्त लगा, क्योंकि मनोरोगी चिन्नैया का इस दौरान इलाज किया जा रहा था। उप लोक अभियोजक (डीपीपी) कायल पिल्लै ने बताया कि दुष्कर्म करने के बाद चिन्नैया पीड़िता का सामान भी अपने साथ ले गया था। पीड़िता को किसी तरह अपना मोबाइल फोन मिल गया था, जिसके बाद उसने अपने प्रेमी को फोन किया और पुलिस को इसकी सूचना देने को कहा। उस समय पुलिस ने छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया। आरेपी चिन्नैया को पांच मई 2019 को गिरफ्तार कर उस पर मुकदमा दायर किया गया था।