विराट कोहली थे फिल्डींग में बिज़ी तो पीछे चल रहा था ये काम, देखें वीडियो

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया सीरीज का तीसरा टी-20 मैच में काफी रोमांच देखने को मिला. मैदान जब चौके-छक्के लग रहे थे तब टीवी पर ही नहीं बल्कि स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी लुत्फ उठा रहे थे. ऐसा ही एक मजेदार नजारा कैमरे में कैद हो गया और फिर धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जब 20वें ओवर में जब डार्सी शॉर्ट और मोइजेज हेनरिक्स क्रीज पर थे, तब विराट कोहली बाउंड्री के पास फील्डिंग में बिजी थे. तभी उनके पीछे  कुछ दर्शक अलग ही अंदाज में दिख रहे थे.

हम सबको पता है विराट कोहली मैदान पर बिल्कुल जोश के साथ रहते है. इसी कारण ज्यादा समय कैमरा उनकी तरफ ही रहता है. कल के मैच में कैमरा तो उनकी तरफ मुड़ा लेकिन विराट को छोड़ वो किसी और दिखाने लगे. अब ही खुद ही सोचिए विराट से ज्यादा फेमस  ऐसा कौन था जो कैमरामैन ने विराट को छोड़ उसे दिखाने लगा. दरअसल कल जैसे ही विराट के तरफ कैमरा मुड़ा तो  विराट कोहली के पीछे कई क्रिकेट फैंस झूम-झूमकर नाचते हुए दिखाई देने लगे. उनमे से एक फैन ने ऐसा डांस किया जिस से सभी के होश उड़ गए.

वो फैन ब्रेक डांस के साथ-साथ अपनी कमरों को ऐसे लचका रहा था जैसे उसमे michal जैक्सन आ गए हो. मैच खत्म होने के बाद जब विराट कोहली से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होने ने एक मजेदार जवाब दिया. उन्होंने कहा मुझे पता होता की मेरे पीछे फैन ऐसा कर रहा है तो में भी उसके साथ ऐसे करने लगता. वहीं ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लोग खूब पसंद कर रहे है. कई लोग कह रहे है की इसमें भूत आ गया था कई लोग इसे मजेदार बता रहे है. वहीं मैच की बात करे तो इस मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 12 रन से हराया. भारत ने ये टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की. हार्दिक पांड्या को शानदार खेल के लिए ‘मैच ऑफ द सीरीज’ दिया गया.

भारत को अब 17 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत ने पिछली बार जब ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तो कंगारूओं की धरती पर पहले बार 2-1 से टेस्ट जीती थी. कोहली पहले टेस्ट मैच के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट जाएंगे और भारतीय टीम उनके बिना ही बाकी के तीन मैच खेलेगी.

खबरें और भी हैं...