विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 का हुआ समापन, नौ दिनों में बने कई रिकॉर्ड, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

बुडापेस्ट, 28 अगस्त (हि.स.)। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप बुडापेस्ट 2023 का नौ दिनों के रोमांच के बाद रविवार (27) को समापन हुआ, इस दौरान जहां दिग्गज एथलीटों ने अपनी छाप छोड़ी, वहीं कई युवा खिलाड़ी वैश्विक चैंपियन के रूप में उभरे।

195 देशों (साथ ही एथलीट शरणार्थी टीम) के रिकॉर्ड कुल 2100 एथलीटों ने हंगरी की राजधानी में प्रतिस्पर्धा की है, जिसे 120 देशों के 400,000 से अधिक दर्शकों ने टिकट लेकर देखा। इस टूर्नामेंट में एक विश्व रिकॉर्ड, एक विश्व अंडर-20 रिकॉर्ड, सात चैंपियनशिप रिकॉर्ड, 11 क्षेत्र रिकॉर्ड और 73 राष्ट्रीय रिकॉर्ड बने।

इस बीच, अमेरिकी धावक नूह लायल्स और शा’कारी रिचर्डसन, केन्याई मध्य दूरी की दिवा फेथ किपयेगॉन, डच 400 मीटर बाधा दौड़ विशेषज्ञ फेम्के बोल और प्रमुख स्पेनिश वॉकर अल्वारो मार्टिन और मारिया पेरेज़ ने कई स्वर्ण पदक जीते।

लायल्स ने 100 मीटर और 200 मीटर में दो स्वर्ण पदक जीते और यूएसए पुरुषों की 4×100 मीटर रिले टीम को जीत दिलाई, जबकि रिचर्डसन ने 100 मीटर में अपना पहला वैश्विक खिताब जीतने के लिए 10.65 सेंकेड समय का चैंपियनशिप रिकॉर्ड बनाया, फिर महिलाओं की 4×100 मीटर रिले में यूएसए टीम को दूसरा चैंपियनशिप रिकॉर्ड बनाने में मदद की।

इस साल किपयेगॉन ने ऐतिहासिक डबल हासिल किया और विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 1500 मीटर और 5000 मीटर दोनों जीतने वाली पहली महिला बनीं।

मार्टिन (20 किमी और 35 किमी रेस वॉक) और पेरेज़ (20 किमी और 35 किमी रेस वॉक) ने स्वर्ण पदक जीतकर स्पेन को रेस वॉक स्पर्धा में महिला और पुरूष दोनों वर्गों में स्वर्णिम सफलता दिलाई।

बोल ने डच महिलाओं की 4×400 मीटर टीम को अंतिम इवेंट में आखिरी सांस में जीत दिलाकर नौ दिनों के टूर्नामेंट का समापन किया। इसके बाद उन्होंने 400 मीटर बाधा दौड़ में अपना पहला व्यक्तिगत विश्व खिताब जीता।

वेनेजुएला की युलीमार रोजास ने अपना चौथा विश्व ट्रिपल जंप खिताब जीता, जबकि लायल्स (200 मीटर), किपयेगॉन (1500 मीटर), जोशुआ चेप्टेगी (10,000 मीटर), ग्रांट होलोवे (110 मीटर बाधा दौड़) और कार्स्टन वारहोम (400 मीटर बाधा दौड़) ने तीन खिताब जीते हैं।

पुरूषों की भाला फेंक स्पर्धा में भारतीय स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीतकर भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता, वहीं, पाकिस्तान के नदीम ने रजत पदक जीता।

इतनी सारी शानदार उपलब्धियों के साथ, चैम्पियनशिप के इस संस्करण को खेल के इतिहास में सबसे आकर्षक संस्करण के रूप में जाना जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान 11 और 12 को लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू